बंद होने जा रहा है आपका फेवरेट टीवी शो 'ये उन दिनों की बात है', चौंकाने वाली वजह आई सामने
टीवी नगरिया में आए दिन नए टीवी शोज दस्तक देते हैं तो वहीं पुराने टीवी शोज का डिब्बा गुल हो जाता है। ऐसा ही कुछ टीवी शो 'ये उन दिनों की बात है' ( Yeh Un Dinon Ki Baat Hai)। के साथ होने जा रहा है शो में नब्बे के दशक को पर्दे पर पेश किया जाता है। लोगों को ये शो बेहद पंसद आता है। हालांकि कुछ कारणों से अब ये टीवी शो जल्द ही ऑफएयर हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चैनल ने हाल में यह फैसला लिया है कि इस शो को अगले महीने यानी की अगस्त से ऑफ एयर कर दिया जाएगा। हालांकि इसकी वजह शो को मिलने वाली टीआरपी नहीं बल्कि शो का प्लॉट है।
बता दें, शो की पूरी कहानी नब्बे के दशक के माहौल को दर्शाती है। पुरानी सास-बहू की स्टोरीज से दूर रोमांटिक स्टोरी का प्लॉट एक समय तक ही चल सकता है। कहानी अब उस मोड़ पर है जहां चीजें सेट हो रही हैं और उसे खत्म करना ही बेहतर है। जबरदस्ती किसी कहानी को खींचना सही नहीं है। शो के बारे में सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसकी कहानी में कोई इमेजिनेशन नहीं था. बल्कि ये शो के प्रोड्यूसर साक्षी और सुमित मित्तल की रियल लाइफ पर बेस्ड है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments