चाइल्ड एक्टर के अनचाक निधन से टीवी इंडस्ट्री पसरा मातम, गहरे सदमे में ऑन स्क्रीन मां, बोलीं-जब भी मुझे कोई...!

पॉपुलर टीवी शो 'ससुराल सिमर का' फेम एक्टर शिवलेख सिंह के अचानक निधन से टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। सभी उनके निधन पर शोक वक्त कर रहे हैं। उनकी ऑनस्क्रीन मां सुचेता खन्ना ने भी शिवलेख के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। शिवलेख के निधन से सुचेता गहरे सदमें में हैं। हाल ही में वेबसाइट स्पॉटबॉय से हुई बातचीत के दौरान सुचेता ने कहा, 'मैंने उनके साथ 'श्रीमान श्रीमती' में साथ काम किया था। शो में मैंने उनकी मां का किरदार निभाया था। मैं शिवलेख के अचानक निधन से गहरे सदमे हूं। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि शिवलेख इस दुनिया में नहीं रहे। वे बहुत ही प्रतिभाशाली, अनुशासित और अच्छे व्यवहार वाला लड़का था।'

इलेक्ट्रोनिक्स और टेक्नोलॉजी में एक्सीलेंट था शिवलेख
सुचेना ने बताया, 'शिवलेख इलेक्ट्रोनिक्स और टैक्नोलॉजी में काफी एक्सीलेंट था। जब भी मुझे व्हाट्सएप या फेसबुक पर कोई प्रॉब्लम आती थी तो वह चुटकी में सॉल्व कर देता था। मैं सदमे में हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनके परिवार को इससे उबरने का साहस दे। ये उनके लिए इतना मुश्किल होगा कि हम सोच भी नहीं सकते। वही उनका एकमात्र बच्चा था।'

गुरुवार को सड़क दुर्घटना में हुआ निधन
सुचेता ने शिवलेख से अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैंने उनके साथ शूटिंग के दौरान बेहद खूबसूरत पल बिताए हैं। वह एक शानदार एक्टर था। उनके अचानक निधन से मैं बहुत अजीब महसूस कर रही हूं। वो बहुत छोटा बच्चा था।' बता दें कि शिवलेख सिंह का गुरुवार को सड़क दुर्घटना में अचानक निधन हो गया। वह छत्तीसगढ़ से रायपुर आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार एक ट्रेलर से टकरा गई। गाड़ी में शिवलेख के माता-पिता भी मौजूद थे। तीनों को हादसे में गंभीर चोटें आई हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments