उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट: प्रियंका गांधी का सवाल- आरोपी विधायक अब तक बीजेपी में क्यों

नई दिल्ली। उन्नाव रेप पीड़िता के साथ रविवार को हुई घटना ने अब राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना पर हैरानी जताई है। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि रेप का आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अब तक बीजेपी में क्यों है।
बीजेपी सरकार से क्या न्याय की उम्मीद करें: प्रियंका
प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है। इस केस में चल रही CBI जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक भाजपा में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? इन सवालों के जवाब बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?
#Unnao बलात्कार पीड़िता के साथ सड़कदुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 29, 2019
इस केस में चल रही CBI जाँच कहाँ तक पहुँची? आरोपी विधायक अभी तक भाजपा में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों?
इन सवालों के जवाब बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?
सीबीआई जांच को तैयार यूपी पुलिस
रेप पीड़िता के साथ हुई घटना की यूपी पुलिस सीबीआई जांच के लिए तैयार है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हम निष्पक्ष जांच करेंगे। शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह पूरी तरह से दुर्घटना थी। ट्रक ड्राइवर और मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अगर परिवार मामले की सीबीआई जांच की मांग करता है, तो हम मामले को सीबीआई को सौंप देंगे।
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा पीड़िता की सुरक्षा को लेकर 10 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था। 7 पुलिसकर्मी हाउस गार्ड के रूप में लगे थे। 3 रेप पीड़िता के साथ रहते हैं।
UP DGP OP Singh on Unnao rape survivor: There was no negligence in her security. Due to lack of space in her vehicle, she requested the security personnel deputed for security not to accompany her to Raebareli yesterday. https://t.co/0ttJFnlWz6
— ANI UP (@ANINewsUP) July 29, 2019
'मारने की धमकी देता था सेंगर'
वहीं पीड़िता के परिजानों ने रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पर ही इस घटना का आरोपी बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक परिवार ने कहा कि पेश के दौरान कचहरी में विधायक हर बार जान से मारने की बात करता था। आखिरकार एक्सीडेंट करवा ही दिया। हमने पुलिस से पहले ही एक्सीडेंट और हत्या का शक जाहिर किया था।
लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर पीड़िता
खबर है कि पीड़िता और उसके वकील की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। दोनों को लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है। लखनऊ जोन के एडीजी ने बताया कि दोनों को ट्रामा सेंटर में रखा गया है। पीड़िता और वकील के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हैं। डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments