Breaking News

अमरीकी ओपन : सबसे अधिक इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में महिला ग्रैंड स्लैम विजेताओं की रहेगी भरमार

न्यूयॉर्क : इस साल 26 अगस्त से शुरू हो रहे साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट ( US OPEN ) में महिला एकल वर्ग में ग्रैंड स्लैम विजेताओं की भरमार नजर आ सकती है। अगर सभी खिलाड़ी फिट रहीं तो उम्मीद है कि इस बार एकल वर्ग में 13 ग्रैंड स्लैम विजेता महिला टेनिस खिलाड़ी अमरीकी ओपन में भाग लेती नजर आ सकती हैं।

इन दिग्गजों के खेलने की है उम्मीद

मौजूदा अमरीकी ओपन विजेता स्पेन की नाओमी ओसाका ( Naomi Osaka ) और विश्व नंबर एक तथा इस साल की ऑस्ट्रेलियाई ओपन विजेता एश्ले बार्टी ( Ashleigh Barty ) समेत 13 ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलती दिख सकती हैं। जापान की नाओमी ओसाका ने पिछले साल सितंबर में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अमरीका की सेरेना विलियम्स ( Serena Williams ) को 6-2, 6-4 से हराकर अपना पहला बड़ा खिताब जीता था। इस बार भी ये दोनों खिलाड़ी खिताब की प्रबल दावेदार रहेंगी। सेरेना विलियम्स सर्वकालिक 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं।

फेडरर और नडाल से भी आगे निकल जाएंगे जोकोविच?

इन ग्रैंड स्लैम विजेताओं के भी हिस्सा लेने की उम्मीद

अमरीकी टेनिस संघ की ओर से जारी जानकारी की गई खिलाड़ियों की लिस्ट के मुताबिक नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स के अलावा दो बार की चैंपियन अमरीकी ओपन विजेता और सेरेना की बहन वीनस विलियम्स, 2016 की चैंपियन एंजेलिक केर्बर और 2006 की चैंपियन मारिया शारापोवा भी टूर्नामेंट में चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं। इनके अलावा ग्रैंड स्लैम विजेताओं की लिस्ट में शामिल विक्टोरिया अजारेंका, पेत्रा क्वितोवा, गार्बिने मुगुरुजा, कैरोलिन वोज्नियाकी, सिमोना हालेप और येलेना ओस्तापेंको का हिस्सा लेना तय माना जा रहा है।

ये हैं ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी

खिलाड़ी देश
विक्टोरिया अजारेंका बेलारूस
पेत्रा क्वितोवा चेक रिपब्लिक
गार्बिने मुगुरुजा स्विजरलैंड
कैरोलिन वोज्नियाकी डेनमार्क
नाओमी ओसाका जापान
एश्ले बार्टी ऑस्ट्रेलिया
सेरेना विलियम्स अमरीका
वीनस विलियम्स अमरीका
एंजेलिक केर्बर जर्मनी
मारिया शारापोवा रूस
येलेना ओस्तापेंको लातविया
सिमोना हालेप रोमानिया
coco gauff simona halep

टेनिस रैंकिंग : महिला और पुरुष दोनों वर्गों में टाप-3 में कोई बदलाव नहीं, जोकोविक और बार्टी शीर्ष पर बरकरार

किसी भी ग्रैंड स्लैम से ज्यादा इनामी राशि दांव पर

अमरीकी ओपन पहली बार 1881 में खेला गया था और इसके अब तक कुल 138 संस्करण हो चुके हैं। बता दें कि टेनिस का यह सबसे ज्यादा इनामी राशि वाला टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में कुल 53 मिलियन डॉलर (करीब 365 करोड़ रुपए) की इनामी राशि दांव पर है। एकल वर्ग के विजेताओं को लगभग 26-26 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसमें कुल 34 देशों की शीर्ष 102 महिला खिलाड़ियों को सीधा प्रवेश मिलेगा, जबकि 30 खिलाड़ियों को क्वालिफायर्स तथा वाइल्ड कार्ड के जरिये एंट्री मिलेगी। अमरीका की नई सनसनी 15 साल की कोको गॉफ का इस टूर्नामेंट में भाग लेना मुश्किल लग रहा है। इसकी वजह यह है कि डब्लूटीए नियमों के मुताबिक किसी एक खिलाड़ी को एक सीजन में अधिकतम तीन एटीपी टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री दी जा सकती है और कोको इस साल मियामी ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन में वाइल्डकार्ड के जरिए खेल चुकी हैं। लेकिन इस स्थानीय खिलाड़ी की अमरीका में बढ़ती लोकप्रियता और प्रदर्शन को देखते हुए आयोजक इन्हें खेलाने के लिए नियमों में ढील दे सकते हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments