Breaking News

ऑटो सेक्टर में दो महीने की गिरावट से इतने डूब गए मारुति और आयशर मोटर्स के शेयर्स

नई दिल्ली। पिछले दो महीने में जिस सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वो ऑटो सेक्टर ( auto sector ) है। आज सोमवार को भी मौजूदा समय में शेयर बाजार ( share market ) में ऑटो सेक्टर में 450 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर में यह गिरावट वैसे कई कारणों की वजह से है। जहां आयशर मोटर्स ( Eicher Motors ) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर मारुति और बाकी ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयर्स ( Automobile companies shares ) में गिरावट का सिलसिला जारी है। इसका कारण है कि जहां पेट्रोल और डीजल कारों की प्रोडक्शल कॉस्ट बढऩे से कीमतें बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार रुख अब इलेक्ट्रिक गाडिय़ों की ओर मुड़ गया है। जिसकी वजह मारुति ने तो डीजल कारों के प्रोडक्शन को बंद करने का ऐलान तक कर दिया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दो महीने में किस ऑटो कंपनी के शेयरों में कितनी गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- Share Market Opening: 50 अंकों की बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3 फीसदी का उछाल

दो महीने में 2800 अंक डूबा ऑटो सेक्टर
पहले बात ओवरऑल ऑटो सेक्टर की करें तो दो महीने में 2800 से ज्यादा अंकों की गिरावट आ चुकी है। आज यानी 29 जुलाई को भी ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 450 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। दो महीने पहले यानी 30 मई को 18575.16 अंकों पर कारोंबार कर रहा था, लेकिन आज 29 जुलाई के कारोबारी सत्र में ऑटो सेक्टर फिसलकर 15,755.52 अंकों पर आ चुका है। यानी इन दो महीनों में ऑटो सेक्टर को 2820 अंकों का नुकसान हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel price Today: पेट्रोल के दाम में आज बड़ी राहत, डीजल के दाम में चार दिन बाद कटौती

इन शेयरों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
बात ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों की करें तो मारुति के प्रति शेयर को 1219.20 रुपए का नुकसान हो चुका है। 30 मई को मारुति का प्रति शेयर 6858.75 रुपए का था। वहीं आज के कारोबारी सत्र में शेयर की कीमत 5639.55 रुपए पहुंच चुकी है। सबसे ज्यादा नुकसान आयशर मोटर्स को हुआ है। आंकड़ों की बात करें तो दो महीने में आयशर मोटर्स का प्रति शेयर भाव 19879.65 रुपए से 16755.05 रुपए पर आ चुका है। यानी दो महीने में आयशर मोटर्स को प्रति शेयर 3125 रुपए का नुकसान हुआ है। हीरो मोटर्स की बात करें तो 334 रुपए और बजाज ऑटो को 443 रुपए प्रति शेयर भाव नीचे आ चुका है।

यह भी पढ़ेंः- सर्राफा बाजार को रहेगा फेड के फैसले का इंतजार, बना रह सकता है पीली धातु पर दबाव

दो महीने में कंपनियों के शेयरों में हुआ नुकसान

ऑटो कंपनियां आज के दाम (रुपए प्रति शेयर) 30 मई के दाम (रुपए प्रति शेयर) नुकसान (रुपए प्रति शेयर)
आयशर मोटर्स 16755.05 19879.65 3125
मारुति 5639.55 6858.75 1219
हीरो मोटर्स 2383.60 2717.70 334
बजाज 2502.35 2945.35 443
टीवीएस 363.50 481.45 118
महिंद्रा एंड महिंद्रा 560.25 661.45 101
टाटा मोटर्स 141.30 175.05 34
अशोक लीलेंड 71.50 90.35 19


इन शेयरों में भी हुआ नुकसान

जैसा कि ऊपर की टेबल में आप देख सकते हैं जिन कंपनियों के शेयरों की कीमत कम है, उन शेयरों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है। दो महीने में टीवीएस के शेयरों में 118 रुपए प्रति शेयर का नुकसान हुआ है। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर प्राइस 363.50 रुपए है, जबकि 30 मई को प्रति शेयर भाव 481.45 रुपए था। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा को 101 रुपए प्रति शेयर, टाटा मोटर्स को 34 रुपए प्रति शेयर और अशोक लीलेंड को 19 रुपए प्रति शेयर का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी और आम्रपाली ने मिलकर की फंड की हेराफेरी

केंद्र की पॉलिसी बन रही बड़ी वजह
ऑटो सेक्टर में गिरावट की सबसे बड़ी वजह केंद्र की पॉलिसी बन रही है। वास्तव में केंद्र अब पेट्रोल और डीजल की गाडिय़ों की जगह इलेक्ट्रिक गाडिय़ों की तरजीह दे रहा है। शनिवार को सरकार की ओर से जीएसटी दरों में भी कटौती कर दी। वहीं इनकम टैक्स में फायदा देने की बात कही है। वहीं पेट्रोल और डीजल पर सरकार ने सेस में बढ़ोतरी कर दी। इसके अलावा ऑटो पाट्र्स की कीमतों में बढ़ोतरी होने और प्रोडक्शन कॉस्ट बढऩे से गाडिय़ों की कीमतों में इजाफा हो रहा है। जिससे सेल में भी लगातार कटौती देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर में गिरावट आने के यह भी कारण हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments