Breaking News

कर्नाटक: दिलचस्‍प मोड़ पर पहुंची सियासी जंग, विश्‍वास मत पर आज हो सकता है मतदान

नई दिल्‍ली। कर्नाटक संकट ( karnataka crisis ) पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला दो दिन पहले आने के बावजूद प्रदेश की सत्‍ता पर काबिज होने को लेकर सियासी जंग जारी है। यह मामला अब पहले से ज्‍यादा दिलचस्‍प हो गया है।

सिद्धारमैया ने फंसाया पेच

यह मामला पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सिद्धारमैया के अडि़यल रुख की वजह से ज्‍यादा पेचीदा हो गया है। सिद्धारमैया द्वारा विधानसभा स्‍पीकर केआर रमेश से पहले पार्टी व्हिप और विधायकों की योग्‍यता और सदस्‍यता पर निर्णय लेने की मांग की वजह से गुरुवार को विश्‍वास मत पर मतदान नहीं हो सका।

 

भाजपा विधायकों का धरना जारी

सिद्धारमैया के स्‍टैंड और स्‍पीकर केआर रमेश के अनिर्णय की वजह से भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष बीएस येदियुरप्‍पा ने विरोध किया। स्‍पीकर द्वारा गुरुवार को विश्‍वास मत पर मतदान न कराने के बाद भाजपा नेता व उनके विधायक रात भर विधानसभा के अंदर धरने पर बैठे रहे। उनका यह धरना सुबह में भी जारी है। भाजपा के सभी विधायक रात भर विधानसभा में रहे।

कर्नाटक विधानसभा में आज फैसले का दिन, जानिए किसने क्‍या कहा

 

सदन की कार्यवाही से दूर रहे 20 विधायक

बता दें कि गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और बसपा के 20 विधायक नहीं पहुंचे। इन विधायकों के नहीं पहुंचने से सत्‍ताधारी पार्टी के लिए मतदान कराना संभव नहीं रहा।

मतदान होने की स्थिति में सरकार का गिरना तय था। इसलिए कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने पार्टी व्हिप और विधायकों की योग्‍यता और सदस्‍यता का मसला उठाकर पेंच फंसा दिया। परिणाम यह निकला कि गुरुवार को राज्‍यपाल का संदेश मिलने के बाद भी मतदान कराना संभव नहीं हो सका।

कर्नाटक: 21 विधायक नहीं पहुंचे विधानसभा, कुमारस्‍वामी सरकार पर संकट और गहराया

बागी विधायकों में से 17 कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के

कर्नाटक विधानसभा के कार्यवाही में भाग न लेने वाले 20 में से 17 विधायक सत्तारूढ़ गठबंधन के हैं। बागी विधायकों में से 12 फिलहाल मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए हैं।

कर्नाटक: CM को बहुमत साबित करने के लिए मिला एक और दिन, BJP-कांग्रेस फिर सुप्रीम कोर्ट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments