Breaking News

कर्नाटक: बागी विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, भाजपा का दावा- बना लेंगे सरकार

नई दिल्ली। कर्नाटक के सियासी संकट ( karnataka crisis ) के बीच विधानसभा अध्‍यक्ष केआर रमेश के खिलाफ बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) आज सुनवाई करेगा। इस्तीफा देने वाले 15 विधायकों की मांग है कि शीर्ष अदालत स्पीकर को उनके इस्तीफे स्वीकार करने का निर्देश दे।

बागी विधायकों का कहना है कि विधानसभा स्पीकर कर्नाटक संकट ( Karnataka Crisis ) मामले में जानबूझकर देरी कर रहे हैं।

सदन का विश्वास खो चुकी कांग्रेस-जेडीएस सरकार ( Congress-Jds Government ) को बचाने के लिए विधायकों को अयोग्य करार देने का डर दिखाया जा रहा है।

 

येदियुरप्पा बोले, पांच दिन में बना लेंगे सरकार

दूसरी तरफ कर्नाटक प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेता बीएस येदियुरप्‍पा ( BJP BS Yeddyurappa ) ने अगले 4 से 5 दिन में राज्य में सरकार बना लेने का दावा किया है।

उन्होंने कहा है कि कुमारस्वामी बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे। यह बात कुमारस्वामी भी जानते हैं।

वह सदन में बढ़िया भाषण देने के बाद पद से इस्तीफा दे देंगे।

बागी विधायकों का आरोप

कर्नाटक से कांग्रेस के पांच बागी विधायकों ने 13 जुलाई को शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि विधानसभा अध्यक्ष उनके त्यागपत्र स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

ऐसा कर वह बहुमत खो चुकी सरकार को बचाना चाहते हैं।

बता दें कि जिन बागी विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा स्‍पीकर के खिलाफ याचिका दायर की थी, उनमें आनंद सिंह, के सुधाकर, एन नागराज, मुनिरत्न और रोशन बेग शामिल हैं।

आज आ सकता है अहम फैसला

कर्नाटक में कांग्रेस के बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट इस मसले पर अपना अहम फैसला सुना सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्‍ताह यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया था कि फिलहाल न इस्तीफे पर फैसला लिया जाएगा और न ही विधायकों को अयोग्य ठहराया जाएगा।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments