कर्नाटक सरकार की अग्निपरीक्षा आज, हो सकता है सियासी संकट का पटाक्षेप

नई दिल्ली। गुरुवार को कर्नाटक संकट ( karnataka crisis ) का पटाक्षेप हो जाएगा। सीएम कुमारस्वामी विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे। मतदान के बाद साफ हो जाएगा कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनी रहेगी या बहुमत न होने की स्थिति में गिर जाएगी।
आज होने वाले विश्वास मत से कर्नाटक की सियासी तस्वीर पूरी तरह साफ होने की उम्मीद है।
Karnataka crisis: Kumaraswamy government to face trust vote today
— ANI Digital (@ani_digital) July 18, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/wSxZ6f8aQe pic.twitter.com/zE385Vk96a
बता दें कि विश्वास मत हासिल करने का ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मानसून सत्र के पहले दिन ही किया था। उन्होंने विधानसभा स्पीकर केआर रमेश से कहा था कि सरकार विश्वास मत का सामना करने के लिए तैयार हैं।
दरअसल, कर्नाटक में जब से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनी है तभी से खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस बार कांग्रेस-जेडीएस विधायकों के इस्तीफे के बाद से सीएम एचडी कुमारस्वामी की कुर्सी पर खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।
राजनीतिज्ञों का दावा है कि कर्नाटक सरकार गिर सकती है।

बागी विधायकों ने बिगाड़े समीकरण
कर्नाटक विधानसभा में विधायकों की संख्या 224 है। विधायकों के इस्तीफे से पहले भाजपा के 105 सदस्य थे। इसके अलावा कांग्रेस 79 और जेडीएस के 37 सदस्य थे। विधायकों के इस्तीफे देने के बाद समीकरण मौजूदा सरकार के लिए बिगड़ गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी कर्नाटक सरकार पर संशय बरकार, कुमारस्वामी गुरुवार को
बागी विधायकों के कारण भाजपा के विधानसभा में सदस्यों की संख्या तो फिलहाल उतनी ही है, लेकिन कांग्रेस और जेडीएस को इस मामले में नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद से गठबंधन के पास 101 विधायक हैं। जिसके कारण दोनों पार्टियों का कुल आंकड़ा विधानसभा में भाजपा से कम आ रहा है।
कर्नाटक संकट: SC ने कहा- बागी विधायकों को फ्लोर पर आने के लिए मजबूर नहीं कर सकते
इसके अलावा कर्नाटक में निर्दलीय 2, बीएसपी का एक और एक नामित सदस्य मौजूद है। बदले हालात में दो निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने का फैसला लिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments