मेडल्स की 'बौछार' के बाद अब नोटों की 'बारिश' में भिगेगी हिमा दास

नई दिल्ली। वंडर गर्ल हिमा दास ( Hima Das ) के लिए पिछले तीन हफ्ते किसी सपने से कम नहीं है। इन तीन हफ्तों में हिमा ने पांच गोल्ड मेडल जीतकर देश ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में अपने कौशल का लोहा मनवा लिया है।
अब हिमा के इस दमदार प्रदर्शन का असर उनकी कमाई पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। हिमा की ब्रैंड वैल्यू दोगुने से भी ज्यादा हो गई है। अब आलम ये है कि कई नामी कंपनियां हिमा के साथ अनुबंध करने के लिए तत्पर है।
19 साल की हिमा का काम संभालने वाली स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फर्म आईओएस भी इस बात को मान रही है ये समय हिमा के करियर के लिहाज से बेहद अहम है। फर्म का यह भी मानना है कि आने वाले समय में हिमा बाजार पर छा जाने वाली है।
फर्म की कहना है कि आज दुनियाभर में असली गर्ल हिमा के प्रदर्शन की ही चर्चा हो रही है और यही एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया पर छा जाए।
कमाई के लिहाज से हिमा को फायदा-
एक माह पहले तक हिमा एक ब्रैंड को एंडोर्स करने के लिए 30-40 लाख रुपए लेती थी। हालिया प्रदर्शन के बाद अब हिमा की एक ब्रैंड को एंडोर्स करने की कीमत 60-70 लाख रुपए (सालान) तक पहुंच गई है।
ये कंपनियां दौड़ में-
फिलहाल हिमा का एडिडास स्पोर्ट्स वियर, एसबीआई, इडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज और नॉर्थ-ईस्ट की सीमेंट ब्रैंड से करार है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिमा से अनुबंध के लिए वॉच ब्रैंड, टायर ब्रैंड, एनर्जी ड्रिंक ब्रैंड, कुकिंग ऑयल और फूड ब्रैंड जैसी कंपनियों में होड़ मची है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments