मौसमः केरल में रेड अलर्ट, देश के कई राज्यों आज होगी अच्छी बारिश

नई दिल्ली। देशभर में मानसून का जबरदस्त असर ( Weather Udpate today ) देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों ओर से सक्रिय मॉनसून के दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है। इसके चलते देश के कई इलाकों पर इसका असर देखने को मिलेगा। केरल के तीन जिलों में रेड अलर्ट ( Red Alert in kerala ) जारी किया गया। वहीं कर्नाटक के तटीय इलाके, महाराष्ट्र, प. बंगाल जैसे राज्यों में भारी बारिश ( Heavy Rainfall ) होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को 10 से 12 राज्यों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
वहीं, कुछ इलाके ऐसे भी रहेंगे जहां मध्यम और हल्की बारिश होगी।
कुदरत की दोहरी मार, बाढ़ के बाद अब भूकंप के झटकों से हिले असम और अरुणाचल प्रदेश
#keralarains: #Rainfall data of District #Kozhikode today. #keralaflood#KeralaFloods
— SkymetWeather (@SkymetWeather) July 19, 2019
Source: Skymet AWS pic.twitter.com/hVo3kLct5Q
आज इन राज्यों पर पड़ेगा असर
मानसून का असर देश के कई राज्यों में आज दिखाई देगा।
इनमें उत्तरी केरल और इससे सटे इलाके प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे।
इसके अलावा कर्नाटक के दक्षिणी तटीय भागों में एक-दो जगहों में बेहद भारी बारिश होने के आसार हैं।
अरब सागर में बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र के चलते एक बार फिर मानसून का अच्छा असर महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में देखा जा सकता है।
इसके साथ-साथ मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम इलाके में भी मध्यम बारिश हो सकती है।
IOP Area today: pic.twitter.com/nQTrFCw14W
— India Met. Dept. (@Indiametdept) July 19, 2019
यहां होगी मध्यम से हल्की बारिश
मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिणी कोंकण-गोवा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिणी ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में सबसे कम असर
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के मुताबिक उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में काफी कम बारिश वाले इलाके दिखाई दे रहे हैं।
महाराष्ट्र के इन शहरों में होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के नासिक, पुणे, कोल्हापुर, सतारा, औरंगाबाद और जालना में अच्छी बारिश के संकेत हैं।
अगले दो-तीन दिनों तक बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहेगा। पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को समुद्री तटों पर ज्यादा करीब न जाने की हिदायत भी दी गई है।
#KeralaRains: #Rainfall data of #Idukki district today. #Kerala #KeralaFloods #keralaflood
— SkymetWeather (@SkymetWeather) July 19, 2019
Source: Skymet AWS pic.twitter.com/ZDJYKxSr7w
बिहार में मॉब लिंचिंगः छपरा में मवेशी चोरी के आरोप में तीन युवकों की पीट-पीट कर हत्या
केरल के तीन जिलों में रेड अलर्ट
केरल में अगले कुछ दिन में दक्षिण-पश्चिम मानसून के मजबूत होने के साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के तीन जिलों इडुकी, पथानमथिट्टा और कोट्टायम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक इडुकी में 20 जुलाई तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
उत्तर पश्चिम से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के कारण मछुआरों से ऐसा करने को कहा गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments