नमो9 कॉन्टेस्ट: परिणामों की घोषणा आज दोपहर 2 बजे, जानिए किसने क्या जीता
नई दिल्ली। पत्रिका समूह के नमो9 कॉन्टेस्ट ( Namo9 Contest ) को लोगों का भारी समर्थन मिला और 1 लाख से ज्यादा ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रविष्टियां हमें मिलीं। नमो9 कॉन्टेस्ट में हमने आपसे पूछा था कि पीएम मोदी के कैबिनेट के 9 रत्न कौन होंगे? इनके हमें भारी संख्या में जो जवाब मिले हैं, उनमें से सही उत्तरों की छंटनी कर ली गई है। नमो9 कॉन्टेस्ट के परिणाम जानने के लिए आपका इंतजार अब खत्म होने को है, क्योंकि इसके परिणामों की घोषणा आज दोपहर 2 बजे की जाएगी।
नमो9 कॉन्टेस्ट ( Namo9 Contest ) में भाग लेने वालों को यह बताना था कि मोदी मंत्रिमंडल के जिन 9 मंत्रालयों को कॉन्टेस्ट में शामिल किया गया था, उन मंत्रालयों की जिम्मेदारी किन सांसदों को मिलेगी। यह कॉन्टेस्ट लोगों को बेहद रोचक लगा औऱ इसी वजह से उन्होंने भारी संख्या में इसमें भाग लियाा।
नमो9 कॉन्टेक्स्ट में भाग लेने वालों की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रविष्टियों की छंटनी की जा चुकी है। कई ऐसी प्रविष्टियां भी पत्रिका को मिलीं, जो पूरी तरह भरी हुई नहीं थीं। ऐसी आधी-अधूरी भरी गई प्रविष्टियों को शुरुआत में ही बाहर कर दिया गया। इसके बाद पत्रिका में सभी प्रविष्टियों को अलग-अलग वरीयता के लिहाज से छांटा गया और मोदी कैबिनेट के मंत्रियों के चयन में कौन कितना सटीक साबित हुआ है, यह जांचा गया।
इस प्रक्रिया के बाद सही प्रविष्टियों की एक सूची बनाई गई और आज दोपहर 2 बजे नमो9 कॉन्टेस्ट के सही परिणामों की घोषणा की जाएगी। अगर आपने भी इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया है तो बने रहिए पत्रिका डॉट कॉम और पत्रिका ऐप के साथ, क्योंकि नमो9 कॉन्टेस्ट के परिणाम सबसे उन्हीं पर जारी किए जाएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments