Breaking News

सीसीडी के मालिक के गायब होने के बाद निवेशको 800 करोड़ रुपए का नुकसान


नई दिल्ली। कैफे कॉफी डे ( Cafe Coffee Day ) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ ( VG Siddhartha ) के गुमशुदा होने के बाद मंगलवार को बांबे स्टॉक एक्सचेंज ( Bombay Stock Exchange ) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchange ) के शेयर शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर ( Coffee Day Share Price ) 20 फीसदी तक गिर गए। जिसकी वजह से निवेशकों को 800 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। बता दें कि सिद्धार्थ कथित रूप से सोमवार शाम से लापता हैं। रिपोट्र्स के अनुसार, उनकी खोज के लिए अभियान जारी है, वहीं सिद्धार्थ का फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है।
20 फीसदी तक गिरे शेयर
कॉफी डे इंटप्राइजेज नाम से लिस्ट कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। पहले बात नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की करें तो 20 फीसदी यानी 38.35 रुपए प्रति शेयर की गिरावट के साथ कंपनी का शेयर 153.40 रुपए प्रति शेयर पर आ गया है। जबकि एनएसई के पिछले सत्र में कपंनी का शेयर 191.75 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं बांबे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर में भी 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी शेयर 38.50 रुपए प्रति शेयर के नुकसान के साथ 154.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है। पिछले सत्र में कंपनी का शेयर 192.55 रुपए पर बंद हुआ था। निवेशको 2100 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हाे चुका है।
सभी को हैरान कर रहा है सिद्घार्थ का लापता होना
सिद्दार्थ का इस तरह से लापता होना सभी हैरान कर रहा है। ताज्जुब की बात तो ये है कि कंपनी को मौजूदा समय में सिद्घार्थ की सबसे ज्यादा जरुरत है।मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक वीजी सिद्दार्थ इन दिनों काफी परेशान चल रहे थे। क्योंकि कंपनी पर तो कर्ज था ही साथ ही आयकर विभाग समेत खुद सिद्दार्थ पर भी करोड़ों का बकाया है। कैफे कॉफी डे के अलावा वीजी सिद्दार्थ आईटी कंपनी माइंडट्री के भी सबसे बड़े शेयरधारक हैं। माइंडट्री के अलावा उनकी निवेश कंपनी सिवन सिक्योरिटी भी कर्ज में डूब चुकी है। वीजी सिद्दार्थ पर आयकर विभाग का 300 करोड़ का बकाया।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments