मन की बात: पीएम मोदी बोले- भारतीय रंग में ढला है चंद्रयान-2, निर्भीकता की मिली सीख

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 'मन की बात' बैक टू विलेज कार्यक्रम का आयोजन देश के दूरवर्ती गांवों में किए जाने पर खुशी जताई। इस मौके पर पीएम मोदी ने कश्मीर में अधिकारियों के गांव-गांव जाने के कार्यक्रम का भी जिक्र किया। साथ की उनके कार्यों की सराहना भी की।
PM Modi: My dear countrymen, I strongly believe that you would have felt immensely proud on India’s achievement beyond the skies in outer space. The successful launch by our scientists despite the early setback is unprecedented. #chandrayaan2 #MannKiBaat (file pic) pic.twitter.com/4QoXYHUQIf
— ANI (@ANI) July 28, 2019
चंद्रयान-2 की सफलता पर गर्व
पीएम ने चंद्रयान-2 की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि इसरो के वैज्ञानिकों की ये उपलब्धि युवाओं को विज्ञान की ओर प्रेरित करेगा। चंद्रयान-2 पूरी तरह भारतीय रंग में ढला है।
चंद्रयान-2 मिशन कई मायनों में विशेष है। यह चांद के बारे में हमारी समझ को और स्पष्ट करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान-2 से मुझे विश्वास और निर्भिकता की सीख मिली।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आपको आसमान के पार अंतरिक्ष में भारत की सफलता के बारे में जरुर गर्व हुआ होगा।
PM in #MannKiBaat: It's a matter of happiness that 'Back to Village' program was held in remote villages too. Officials reached Shopian, Pulwama, Kulgam & Anantnag without fear. Participation in such programs show our brothers&sisters in Kashmir want good governance. (file pic) pic.twitter.com/xc4aneF6Rd
— ANI (@ANI) July 28, 2019
वेस्ट टू वेल्थ कल्चर पर जोर
पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि देश के नागरिकों को हर दृष्टि से समृद्धि बनाने के लिए जरूरी है कि समाज में वेस्ट टू वेल्थ का कल्चर विकसित हो।
देशव्यावी स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि जीवन में स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों ने भी हमारे 'मन की बात' को प्रेरणा दी है।
5 साल पहले यह कार्यक्रम शुरू हुआ था। आज यह कार्यक्रम जन-जन की सहभागिता से स्वच्छता के नए-नए मानदंड स्थापित कर रहा है।
जिंदगी की जंग का चैंपियन
पीएम मोदी ने कैंसर की बीमारी को हराने वाले बच्चों का जिक्र किया और कहा कि बच्चों की उपलब्धियां उत्साह से भर देती हैं। पीएम मोदी ने कैंसर से जीतने वाले बच्चों को जिदगी की जंग का चैंपियन बताया।
हमारे देश के दस चैंपियंस ने इस टूर्नामेंट में मेडल जीते। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने तो एक से ज्यादा खेलों में मैडल जीते।
मास्को में आयोजित World Children’s winners games एक ऐसा अनोखा Sports Tournament है, जिसमें Young Cancer Survivors ही हिस्सा लेते हैं।
PM Narendra Modi in #MannKiBaat: Meghalaya has become the first state to have formulated its own water-policy. I congratulate Meghalaya govt. In Haryana, crops that require meagre water are being encouraged. Farmers thus are saved from suffering losses. (file pic) pic.twitter.com/PNOmZ7gV3q
— ANI (@ANI) July 28, 2019
जल नीति तैयार करने वाला मेघालय पहला राज्य
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि त्योहारों का समय आ गया है, जिसमें कई मेले लगते हैं। क्यों न इनका इस्तेमाल जल संरक्षण के लिए किया जाए। मेघालय पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने अपनी जल नीति बनाई है।
बता दें कि पिछले मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने लोकतंत्र को भारत की संस्कृति और विरासत बताया था। उन्होंने कहा था कि 1975-77 के बीच 19 महीने के आपातकाल के दौरान लोगों को लगा कि उनसे कुछ छीन लिया गया है।
उन्होंने देश के कई हिस्सों में जल संकट को देखते हुए पानी की हर बूंद बचाने और इसे स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक जन आंदोलन बनाने का का भी आग्रह किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments