Breaking News

हिमा दास का दमदार प्रदर्शन जारी, 15 दिन के अंदर जीता चौथा गोल्ड मेडल

नई दिल्ली। भारत की स्टार एथलीट हिमा दास का टबोर एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन जारी है। हिमा दास ने एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। पिछले 15 दिनों के अंदर हिमा ने ये चौथा गोल्ड मेडल जीता है। हिमा ने 200 मीटर की दौड़ में बुधवार को एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

भारतीय धावक हिमा दास को यूनीसेफ इंडिया ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी, बनाया अपना यूथ एंबेसेडर

200 मीटर की रेस में हासिल किया गोल्ड मेडल

19 साल की हिमा दास ने सिर्फ 23.25 सेकंड्स में 200 मीटर की रेस को पूरा कर पहला स्थान हासिल किया। आपको बता दें कि चौथा गोल्ड मेडल जीतने की जानकारी खुद हिमा दास ने ट्विटर पर दी है। हिमा ने ट्विटर पर लिखा है, '200 मीटर की रेस में एक और गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही मैंने अपनी टाइमिंग में भी सुधार किया है'।

 

इससे पहले कब-कब जीते मेडल

आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में हिमा दास का ये चौथा गोल्ड मेडल है। इससे पहले हिमा ने इसी महीने 2, 6 और 14 जुलाई 2019 को भी अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय इवेंट में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे।

एडिडास ने किया हिमा के साथ करार, 'ढिंग एक्सप्रेस' ने बताया गौरव की बात

हिमा ने असम बाढ़ पीड़ितों के दी अपनी आधी सैलरी

आपको बता दें कि हिमा दास ने हाल ही में असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी आधी सैलरी देने का भी ऐलान किया था। हिमा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी सैलरी का आधा हिस्सा दिया था। साथ ही उन्होंने कई बड़ी कंपनियों और शख्सियतों से भी मदद की अपील की थी।

 

आपको बता दें कि पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में मोहम्मद अनस ने अपना दूसरा गोल्ड मेडल हासिल किया। अनस ने 45.40 सेकंड में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। इससे पहले 13 जुलाई को क्लाद्नो मीट में अनस ने अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार के साथ गोल्ड मेडल जीता था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments