Breaking News

'बिग बॉस-13' के पहले कंटेस्टेंट का हुआ खुलासा, बेटी हैं एक्ट्रेस और खुद पत्नी के साथ चलाते हैं रेस्त्रां, ये 23 कंटेस्टेंट्स कर सकते हैं पार्टिसिपेट

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा कंटेस्टेंट्स के विवादित बयानों और बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहता है। जल्द शो का 13वां सीजन ऑनएयर होने वाला है। शो को इस बार भी दबंग सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं। लगातार कंटेस्टेंट्स को लेकर नई-नई खबरें सामने आ रही हैं। इस लिस्ट में टीवी स्टार्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक के नाम शामिल हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो के 13वें सीजन में शामिल होने वाले पहले कंटेस्टेंट होंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे।

Ananya Pandey

चंकी पांडे ने भर दी हामी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माताओं ने काफी समय पहले चंकी पांडे को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया था और फाइनली अब चंकी पांडे ने हामी भर दी है। उन्होंने कन्फर्म कर दिया है कि वह इस शो में शामिल होंगे।

Ananya Pandey

1978 में शुरू किया था फिल्मी सफर
बता दें कि चंकी पांडे ने साल 1987 में पहलाज निहलानी की फिल्म 'आग' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने 'तेजाब','खतरों के खिलाड़ी', 'जहरीले' और 'आंखें' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फिलहाल वह अपनी पत्नी भावना के साथ मुंबई में एक फूड रेस्त्रां चलाते हैं। उनका एक द एल्बो रूप नाम का रेस्त्रां खार में स्थित है।

ananya pandey

ये 23 कंटेस्टेंट बिग बॉस में आ सकते हैं नजर
'बिग बॉस' में इस बार कॉमनर कंटेस्टेंट देखने को नहीं मिलेंगे। सिर्फ सेलिब्रिटी ही बतौर कंटेस्टेंट इसका हिस्सा बनने वाले हैं। 'बिग बॉस 13' के लिए कई कंटेस्टेंट्स के नाम पर चर्चा हो रही है। इनमें जरीन खान, चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, देवोलीना भट्टाचार्य, अंकिता लोखंडे, राकेश वशिष्ठ, माहिका शर्मा, डैनी डी, बंगाली सुपरस्टार जीत, चिराग पासवान, विजेंदर सिंह, राहुल खंडेलवाल, महिमा चौधरी, मेघना मलिक, मिमोह चक्रवर्ती, हिमांश कोहली, दयानंद शेट्टी, फैजी बो, रितु बैरी, सोनल चौहन, फैजलपुरिया राहुल यादव, सिद्धार्थ शुक्ला का नाम सामने आ रहा है।

29 सितंबर से शुरू होगा सीजन-13
बता दें कि 'बिग बॉस' के तेहरवें सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं जो 29 सितंबर से शुरू होगा। यह सीजन 105 दिनों यानी 15 हफ्ते तक चलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का ग्रैंड फिनाले जनवरी 2020 तक हो सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments