Breaking News

मौसम का अलर्टः दिल्ली-हरियाणा में चलेगी धूलभरी आंधी, 10 राज्यों में होगी भारी बारिश

नई दिल्ली। मानसूनी बारिश ने देश के अधिकांश हिस्सों को अपनी जद में ले लिया है। बिहार, असम समेत कुछ इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने 15 जुलाई को देश के 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इससे पहले रविवार को हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बारिश के चलते भूस्खलन की खबरें भी सामने आईं।

वहीं, बिहार में 6 से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। जबकि असम में बाढ़ ने बुरा हाल कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश : सोलन में गेस्ट हाउस की बिल्डिंग गिरी, सेना के 35 जवान समेत कई लोगों के दबे होने की आशंका

इन राज्यों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज हिमालय के तराई वाले भागों से लेकर पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक और दक्षिणी कोंकण के तटीय इलाकों में ज्यादातर स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

वहीं, असम, सिक्किम, मिजोरम समेत कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी देखी जा सकती है।

 

delhi ncr

धूलभरी आंधी करेगी परेशान
देश के कुछ हिस्सों में जहां बारिश ने बेहाल कर रखा है, वहीं कुछ इलाके ऐसे भी हैं जो बिना बारिश के बेहाल हैं।

राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर ऐसे ही इलाके हैं, जहां आज ज्यादा हिस्सों में धूलभरी आंधी परेशान कर सकती है। वहीं कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी भी हो सकती है।

 

assam

यहां भी हल्की से मध्यम अच्छी बारिश के आसार
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काइमेट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप के कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वोत्तर भागों सहित बिहार उप-हिमालयन पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर राज्यों और उत्तराखंड में भूस्खलन तथा बाढ़ जैसी स्थिति जारी रहने की आशंका है।

 

sikkim rain

नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, 10 जून को ही राहुल गांधी को सौंपा था

सिक्किम के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ भारी से मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई।

जबकि, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तटीय कर्णाटक, असम और अरुणाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर बारिश दर्ज हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments