World Cup: वसीम अकरम की भारत-पाकिस्तान के फैंस से अपील, युद्ध जैसा ना बनाएं माहौल
नई दिल्ली। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के सबसे दिलचस्प मुकाबले का समय बेहद नजदीक आ गया है। 16 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इस मैच से पहले दोनों देशों में माहौल गर्माया हुआ है। बॉर्डर के दोनों तरफ फैंस की मांग यही है कि अपने चिर प्रतिद्वंदी को हराया जाए। इस मैच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने दोनों देशों के फैंस से ये अपील की है कि मैच में युद्ध जैसा माहौल ना बनाएं, मैच को मैच की तरह ही रहने दें।
वसीम अकरम की फैंस से अपील
वसीम अकरम ने बॉर्डर के दोनों तरफ के फैंस से अपील की है कि मैच से पहले और मैच के दौरान शांत वातावरण बना कर रखें। वसीम अकरम ने भारत-पाकिस्तान के मैच को वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मैच बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के फैंस इस मैच को लेकर युद्ध जैसे हालात पैदा ना करें, चीजों को भड़काने की जगह मैच आनंद लें। वसीम ने कहा कि इस मैच एक अरब से अधिक दर्शक देखने वाले हैं, क्योंकी ये टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच है, इसलिए फैंस को मेरा संदेश यही है कि इसका आनंद लें और शांत रहें।
एक टीम जीतेगी और एक टीम हारेगा- अकरम
एक विदेशी न्यूज एजेंसी से बातचीत में वसीम अकरम ने भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर गर्माए माहौल को लेकर बातें की हैं। उन्होंने कहा, ''मैच में एक टीम जीतेगी, एक टीम हार जाएगी, इसलिए अग्रेसिव ना हों और इसे युद्ध के रूप में न लें। जो लोग इस मैच को युद्ध के रूप में पेश करते हैं, वे सच्चे क्रिकेट प्रशंसक नहीं हैं।"
टूर्नामेंट में पाकिस्तान की हालत है खस्ता
आपको बता दें कि इस मैच को लेकर माहौल दोनों तरफ गर्माया हुआ है। हिंदुस्तान में फैंस की मांग यही कि पाकिस्तान को बुरी तरह से पीटा जाए। वहीं पाकिस्तान के लिए विश्व कप के लिहाज से ये 'करो या मरो' का मुकाबला होगा, क्योंकि पाकिस्तान की टीम अभी तक सिर्फ एक मैच जीती है और 2 मैच में उसकी हार हुई है।
भारी दबाव में है पाकिस्तान की टीम
वर्ल्ड कप के इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर पाकिस्तान की टीम भारी दबाव में है और खिलाड़ियों का दबाव कम करने की कोशिश पूर्व खिलाड़ियों की तरफ से की जा रही है। शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाम उल हक ने भी ये कहा था कि भारत के खिलाफ खेलने के लिए हमारे ऊपर 'भारी दबाव', लेकिन हम मैच में जी-जान लगा देंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments