Today Petrol-Diesel price: राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल के दाम 70 से नीचे, डीजल हुआ 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता
नई दिल्ली। शनिवार को देश की राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बड़ी कटौती देखने को मिली है। जिसकी वजह से नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम 70 रुपए से नीचे आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमत भी 64 रुपए से नीचे आ चुकी है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। डीजल के दाम 24 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल में कटौती देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखने को मिल रही है।
पेट्रोल हुआ 19 पैसे प्रति लीटर सस्ता
देश की राष्ट्रीय राजधानी समेत चारों प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर कटौती हुई है। जिसकी वजह से नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम 70 रुपए से नीचे आ चुके हैं। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार इस कटौती के बाद नई दिल्ली में 69.99, कोलकाता में 72.25 और मुंबई में 75.69 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। जिसके बाद यहां पर पेट्रोल की कीमत 72.70 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
डीजल 24 पैसे प्रति लीटर सस्ता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश की राजधानी नई दिल्ली में डीजल के दाम 64 रुपए प्रति लीटर से नीचे आ गए हैं। आंकड़ों की मानें तो देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम 24 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। जिसके बाद नई दिल्ली और कोलकाता में डीजल में दाम 63.93 और 65.85 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में डीजल के दाम में 25 पैसे और चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 67.03 और 67.62 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
29 मई से अब इतना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
29 मई से 15 जून तक पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार कटौती देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय नई दिल्ली में तब से अब तक पेट्रोल के दाम में 1.87 रुपए और डीजल में 2.76 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। जब कोलकाता में पेट्रोल 1.67 और डीजल 2.60 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 1.78और डीजल 2.84 रुपए प्रति लीटर कम हुआ है। चेन्नई में डीजल के दाम में सबसे अधिक कीमत 2.86 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल 1.89 रुपए उप्रति लीटर सस्ता हुआ है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments