Breaking News

पश्चिम बंगाल: दमदम में TMC नेता की हत्या, बर्दवान में झड़प के बाद आगजनी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हुई हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला एक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ता की हत्या से जुड़ा है। नॉर्थ 24 परगना के दमदम में मंगलवार को टीएमसी के एक नेता की गोली बरसा कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दमदम नगर निगम के वार्ड (6) अध्यक्ष निर्मल कुंडू के रुप में हुई है।

देश भर में मनाया जा रहा ईद—उल—फितर का त्योहार, दुनिया में ऐसे हुई थी ईद की शुरुआत

 

नौतपा के ताप से तप रही धरती, ज्योतिष विज्ञान से बढ़ते तापमान की ये है कनेक्शन

हत्या के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया

जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन बदमाशों ने निर्मल पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिसके बाद उनको घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, राज्य में सत्तारूढ दल टीएमसी ने अपने कार्यकर्ता की हत्या के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।

लोकसभा चुनाव में हार के बाद TDP नेता दिवाकर रेड्डी ने छोड़ी राजनीति

West Bengal Violence

बिहार: खगड़िया में बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत

भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में झड़प

वहीं दूसरी घटना राज्य के बर्दवान से जुड़ी है। यहां मंगवार शाम को भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। दोनों में जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया। दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब लोकसभा चुनाव की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ता बर्दवान में मिठाई बांट रहे थे। तभी वहां पहुंचे टीएमसी कार्यकर्ताओं से उनकी किसी बात पर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते ही दोनों के बीच हुई इस कहासुनी ने झड़प का रूप ले लिया। भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है।

केरल में जानलेवा निपाह वायरस की पहचान, लक्षण दिखते ही ऐसे करें बचाव

 

West Bengal Violence

भारतीय वायुसेना के लापता AN-32 प्लेन का सुराग नहीं, खोज में जुटी सुखाई विमान

हिंसक घटनाओं की चपेट में पश्चिम बंगाल

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान लगभग प्रत्येक चरण में पश्चिम बंगाल हिंसक घटनाओं की चपेट में रहा। चुनाव में ऐसा कई बार हुआ जब टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि चुनावी में हिंसा में उनके 50 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या की गई। जबकि टीएमसी ने भाजपा पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है।

गर्मी में अभी और तपेगा उत्तर भारत, 5 दिनों तक बारिश के नहीं कोई आसार

 

 

West Bengal Violence

PM मोदी की TEA पार्टी में भड़क गईं थीं अनुप्रिया पटेल, महेंद्रनाथ के मनाने पर हुईं समारोह में शामिल

बंगाल में राजनैतिक हिंसा जारी

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल राजनैतिक हिंसा में रविवार को एक और व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। जबकि इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे। घटना में घरों में तोड़फोड़ करने और भाजपा तथा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के घायल होने की रिपोर्ट आई थी। उत्तर 24 परगना के बदुरिया में एक 36 साल के व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति भाजपा का कार्यकर्ता था।

सोशल मीडिया पर बदला ममता का चेहरा, फेसबुक और ट्विटर पर लिखा 'जय हिंद, जय बांग्ला'

 

 

West Bengal Violence

अमित शाह ने शहादत को किया नमन, कहा- 'जवानों की वीरता से ही हमारा भारत सुरक्षित'

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला में 27 मई को देर रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को दो लोगों को हिरासत में लिया। बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कांकिनारा निवासी 30 वर्षीय चंदन शॉ की रविवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच की जा रही है, मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि शॉ भाजपा का सदस्य था, लेकिन प्रारंभिक जांच के अनुसार हत्या में कोई राजनीतिक या सांप्रदायिक संबंध नहीं पाया गया।

गृह मंत्रालय संभालते ही काम में जुटे अमित शाह, अब पाक और आतंक का होगा पक्‍का इलाज!

West Bengal Violence

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments