TDP नेता श्रीनिवास ने चंद्रबाबू नायडू से कहा- 'नहीं संभाल पाऊंगा लोकसभा में पार्टी व्हिप का पद'
नई दिल्ली। तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के वरिष्ठ नेता केसिनेनी श्रीनिवास ने लोकसभा में पार्टी व्हिप की जिम्मेदारी स्वीकार करने से इनकार कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने सीएम चंद्रबाबू नायडू से अनुरोध किया है कि ये बड़ी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी के योग्य समझने के लिए उन्होंने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू का आभार जताया है।
बता दें कि टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी के सांसद केसीनेनी श्रीनिवास को लोकसभा में पार्टी का व्हिप नियुक्त किया था। लेकिन टीडीपी सांसद ने पत्र लिखकर लोकसभा में पार्टी व्हिप के रूप में किसी और को नियुक्त करने का अनुरोध पार्टी प्रमुख से किया है।
किसी और को मिले जिम्मेदारी
टीडीपी नेता के श्रीनिवास ने कहा है कि मैं, लोकसभा में पार्टी व्हिप के रूप में नियुक्त करने के लिए चंद्रबाबू नायडू को धन्यवाद देता हूं। लेकिन मैं विनम्रतापूर्वक उनसे किसी और को यह जिम्मेदारी सौंपने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी में इस पद के लिए मुझसे ज्यादा सक्षम और कुशल व्यक्ति हैं। मुझे लगता है कि मैं इतने बड़े पद की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए उपयुक्त नहीं हूं।
Kesineni Srinivas, TDP: I thank Chandrababu Naidu for appointing me as Party Whip in Lok Sabha. But I humbly request him to appoint someone else who is more capable & efficient than me to that post as I feel that I’m not suitable to handle the responsibilities of such a big post https://t.co/9uR92TH1SD
— ANI (@ANI) June 5, 2019
वाईएसआर से मिली करारी शिकस्त
बता दें कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा। जबकि वो आंध्र में विकास पुरुष के रूप में सभी के बीच लोकप्रिय हैं। इसके बावजूद लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 25 में से केवल तीन सीटें और विधानसभा चुनाव में 175 में से 23 सीटें पर जीत मिली। चुनाव परिणाम आने से पहले भी उन्होंने भारी जीत का दावा किया था।
TDP MP Kesineni Srinivas writes to party chief N Chandrababu Naidu requesting him to appoint someone else as the Whip in Lok Sabha. (file pic) pic.twitter.com/88g5yeFXLG
— ANI (@ANI) June 5, 2019
हार से दिल छोटा न करें
आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हार के करीब एक हफ्ते बाद टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने अपने पार्टी सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हार की वजह से दिल छोटा नहीं करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री नायडू अपनी पत्नी नारा भुवनेश्वरी और बेटे नारा लोकेश के साथ गुंटूर में तेदेपा कार्यालय में अपने ससुर और पार्टी के संस्थापक एनटी रामाराव की 97वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से ये बात कही। अब हम विपक्ष की जिम्मेदारियों को गंभीरता निभाएंगे।

एनटीआर के कदमों पर चलने की सलाह दी
कार्यक्रम में एनटीआर को श्रद्धांजलि देने के बाद ने उन्होंने कहा कि एनटीआर ने तेलुगू लोगों को राष्ट्रीय और यहां तक की अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान और पहचान दिलाई। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं को एनटीआर के कदमों पर चलने की सलाह दी। नायडू ने कहा कि बीते चार दिनों में कई लोग उनके पास आए और कहा कि वे बीते तीन दशकों से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं और वे भविष्य में भी पार्टी के साथ जुड़े रहेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments