आज Sonia Gandhi करेंगी Parliament Strategic Group बैठक की अध्यक्षता, संसदीय सत्र पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi) मंगलवार को अपने आवास पर संसदीय रणनीतिक समूह (Parliament Strategic Group) की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। संसदीय रणनीतिक समूह (पीएसजी) की बैठक में बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों में पार्टी की ओर से अपनाई जाने वाली रणनीतियों पर चर्चा होंगी। बता दें कि सीपीपी की अध्यक्ष होने के नाते लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता का चयन भी सोनिया गांधी को ही करना है।
Doctors Safety पर SC में सुनवाई आज, सुरक्षाकर्मी तैनात करने की मांग
अभी तक नहीं हो पाया है संसदीय दल के नेता का चयन
बता दें कि सोमवार से बजट सत्र शुरू हो गया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी तक लोकसभा में अपने नेता का चयन भी नहीं कर पाई है। लोकसभा में दल के नेता के रूप में किसी का नाम स्पष्ट तौर पर उभरकर नहीं आया है। दूसरी ओर राज्यसभा में पार्टी के नेता और विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद बने रहेंगे। आनंद शर्मा भी पहले की तरह विपक्ष के उप नेता बने रहेंगे।
Delhi: Congress leaders AK Antony, Jairam Ramesh, Ghulam Nabi Azad, Anand Sharma, P Chidambaram, Adhir Ranjan Chowdhury and K Suresh have arrived at UPA Chairperson Sonia Gandhi's residence for the meeting of Congress Parliamentary Strategy Group. pic.twitter.com/vGKRvHAAAv
— ANI (@ANI) June 18, 2019
सोनिया के आवास पर पहुंचे वरिष्ठ नेता
कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह (सीपीपी) की बैठक में शामिल होने के लिए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी के नेता एके एंटनी, जयराम रमेश, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, पी चिदंबरम, अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश पहुंच चुके हैं।
Congress Parliamentary Strategy Group meeting to be held at UPA Chairperson Sonia Gandhi's residence today. pic.twitter.com/5pSE2YW8Zx
— ANI (@ANI) June 18, 2019
संसदीय प्रक्रियाओं का हो पालन
अध्यादेश की संस्कृति को समाप्त कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने बैठक में चर्चा के लिए शामिल मुद्दों को लेकर हाल ही में संकेत दिया था। उन्होंने बताया था कि मोदी सरकार को आध्यादेश की संस्कृति को समाप्त करना चाहिए। सरकार को संसदीय प्रक्रियाओं और महत्वपूर्ण बिलों को सदन में चर्चा करने से पहले संसदीय समिति के पास विचार के लिए भेजने की जरूरत है।
डॉक्टर्स स्ट्राइक: ममता बनर्जी मंगलवार को नबाना में मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधियों से मिलेंगी
उन्होंने ये भी कहा था कि लोकसभा में पार्टी नेता का चयन करने का अधिकार सोनिया गांधी के पास है। लेकिन इस मुद्दे पर आज की बैठक में चर्चा संभव है। इसके साथ ही पूर्ण बजट और ट्रिपल तलाक जैसे बिलों पर भी चर्चा संभव है।
Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury in Delhi: Ghulam Nabi Azad ji briefed everyone about the discussions that took place in the all-party meeting. We discussed key issues and will also hold meetings with the opposition parties. No discussions on name of leader of opposition. pic.twitter.com/7nEwNyYrIO
— ANI (@ANI) June 18, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post Comment
No comments