Share market opening: सेंसेक्स में करीब 150 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। अमरीका द्वारा ईरान को धमकी देने के बाद क्रूड ऑयल में आई तेजी की वजह से रुपए में गिरावट देखने को मिली है। जिसका असर शेयर मार्केट ( share market ) में देखने को मिल रहा है। आज शेयर मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 150 अंकों की गिरावट के साथ खुला है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 ( nifty 50 ) 11800 से नीचे आकर ओपन हुआ है। इससे पहले प्री ओपन मार्केट में सेंसेक्स में 100 अंकों का उछाल देखने को मिला था। वहीं निफ्टी सपाट था। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद क्रूड ऑयल की कीमतों में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 143.88 अंकों की गिरावट के साथ 39457.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 37.05 अंकों की गिरावट के साथ 11794.70 अंकों को पर कारोबार कर रहा है। जहां तक बीएसई स्मॉलकैप और बीएसई मिडकैप की बात है तो 10.96 और 4.65 अंकों की बढ़त के बाद भी दबाव में दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ेः- Jet Airways crisis: दिवालिया अदालत ने जेट एयरवेज के खिलाफ याचिका को दी मंजूरी, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया
इन सेक्टर्स में दबाव
मारुति सुजूकी के शेयरों में गिरावट आने से पूरे ऑटो सेक्टर में दबाव देखने को मिल रहा है। ऑटो सेक्टर मौजूदा समय में 95.36 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर तेल और गैस सेक्टर में 76.32 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। मेटल और पीएसयू सेक्टर क्रमश: 2.64 और 9.40 अंकों की गिरावट के साथ सपाट हैं। बैंकिंग सेक्टर में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 30.49और 23.90 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 49.32, कैपिटल गुड्स 19.27, एफएमसीजी 21.75 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ऑटो सेक्टर में गिरावट
आज ऑटो सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों टाटा मोटर्स और मारुति सुजूकी के शेयरों में गिरावट है। दोनों क्रमश: 2.32 और 1.80 फीसदी की गिरावट दिखाई दे रही है। इसके अलावा यस बैंक के शेयर 4.15 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में 5.89 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। दूसरी ओर यूपीएल के शेयरों में दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments