President Ramnath Kovind आज पेश करेंगे नए भारत की तस्वीर, संसद के दोनों सदनों को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। मानसून सत्र ( monsoon session ) का आज चौथा दिन है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ramnath Kovind ) गुरुवार सुबह 11 बजे संसद के केंद्रीय कक्ष में संयुक्त सत्र ( Joint session ) को संबोधित करेंगे। संसदीय पंरपरा के मुताबिक नई लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत की रूपरेखा सदन के पटल पर रखेंगे।
मौजूदा मानसून सत्र 17 जून से जारी है। संसद का यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। 4 जुलाई को वित्त मंत्रालय का आर्थिक सर्वेक्षण आएगा। 5 जुलाई को पहली बार देश की स्थायी महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।
President Ram Nath Kovind to address the joint session of both the houses of Parliament, today. pic.twitter.com/91hUfd2x84
— ANI (@ANI) June 20, 2019
सपनों के भारत पर होगा जोर
संसद के संयुक्त सत्र को दिए जाने वाले अपने संबोधन में राष्ट्रपति 2022 तक नरेंद्र मोदी के नए भारत बनाने की रूपरेखा देश के सामने रखेंगे। इसमें कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और विदेशी नीति जैसे मुद्दे शामिल किए जाएंगे।
राष्ट्रपति के अभिभाषण खत्म होने के आधे घंटे बाद लोकसभा और राज्यसभा फिर बैठेगी। उसके बाद उनके अभिभाषण की प्रति पटल पर रखने के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित हो जाएगी।
Raghuvansh prasad ने कहा- 'हो सकता है तेजस्वी यादव क्रिकेट देखने लंदन गए हो'
आज सांसदों को डिनर देंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों के लिए डिनर की मेजबानी करेंगे। डिनर शाम 7 बजे अशोका होटल में होगा। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री पिछले महीने नई सरकार बनने के बाद सभी सांसदों से मिलेंगे।
CM HD Kumarswamy ने 10 करोड़ में JDS MLA को खरीदने का भाजपा पर लगाया आरोप
इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार को एक देश, एक चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक से कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों ने किनारा कर लिया।
One nation, One election पर सर्वदलीय बैठक आज, ममता, माया, केजरीवाल और नायडू नहीं
हालांकि वाम दल, बीजेडी, जेडीयू और एनसीपी इसमें शामिल हुए। कांग्रेस ने बैठक में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया। बीएसपी अध्यक्ष मायावती, टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी बैठक में शामिल नहीं हुए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments