Breaking News

केरल में आज PM मोदी का आखिरी दिन, 5 हजार साल पुराने गुरुवायूर मंदिर जाएंगे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी अपनी पहली यात्रा के दौरान केरल में हैं। केरल में आज पीएम मोदी का आखिरी दिन है। इसके बाद वो मालदीव और श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होंगे। लेकिन, उससे पहले प्रधानमंत्री केरल में गुरुवायूर मंदिर में भगवान श्री कृष्ण विशेष पूजा अर्चना करेंगे और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

पढ़ें- असलम शेर खां ने कहा मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनने को तैयार हूं, राहुल गांधी को लिखा पत्र

मंदिर में कमल का फूल चढ़ाएंगे पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी नेवी के हेलिकॉप्टर से मंदिर तक पहुंचेंगे। मंदिर में प्रधानमंत्री कमल का फूल चढ़ाएंगे। इसके लिए मंदर प्रशासन की ओर से 112 किलो कमल के फूल का इंतजाम किया गया है। पीएम मोदी के पूजा करने के दौरान आम जनता के लिए मंदिर का द्वार सुबह 9 से 11 बजे के बीच बंद रहेगा। वहीं, पीएम के दौरे को लेकर मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पढ़ें- गुजरात: बनासकांठा में भीषण सड़क हादसा, ब्रेक फेल होने से पलटी जीप, 9 की मौत

 

narendra modi

बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम

वहीं, मंदिर में दर्शन में करने के बाद पीएम मोदी बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम कार्यकर्ताओं को केरल के लिए आगे का प्लान भी बता सकते हैं और उन्हें कुछ दिशा-निर्देश भी दे सकते हैं।

पढ़ें- इमरान खान ने PM मोदी को पत्र लिखकर बातचीत का दिया न्योता, मुद्दों का शांतिपूर्ण हल निकालने की वकालत की

 

temple

5000 साल पुराना है मंदिर

इस मंदिर का इतिहास पांच हजार साल पुराना है। सन 1638 में इसके कुछ भाग का पुनर्निमाण किया गया था। इस मंदिर में केवल हिंदू ही पूजा कर सकते हैं। दूसरे धर्मों के लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक है। इससे पहले नरेंद्र मोदी ने 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए इस मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। तब उन्होंने थुलाभारम रस्म अदा की थी।

पढ़ें- विराट कोहली पर गुरुग्राम नगर निगम ने ठोंका जुर्माना, पीने के पानी से हो रही थी गाड़ी की धुलाई

 

temple

मालदीव और श्रीलंका दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक, करीब दो बजे पीएम मोदी दिल्ली लौट जाएंगे। इसके बाद दो दिवसीय मालदीव और श्रीलंका दौरे के लिए वो रवाना हो जाएंगे। अपने इस दौरे में पीएम मोदी मालदीव संसद को संबोधित करेंगे। साथ ही कुछ मुद्दों पर दोनों देशों के बीच समझौता भी हो सकता है। इसके बाद रविवार को पीएम श्रीलंका जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments