मुंबई कोस्ट से होकर गुजर रहा वायु चक्रवात, अलर्ट पर नौसेना और NDRF

नई दिल्ली। गुजरात के सौराष्ट्र तट से 600 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित चक्रवात 'वायु' के राज्य में गुरुवार को दस्तक देने की संभावना है। फिलहाल 'वायु' मुंबई कोस्ट के पास से गुजर रहा है। हालांकि अभी इसका कोई बड़ा प्रभाव देखने को नहीं मिला है। लेकिन इसके असर की वजह से बारिश होने के पूरे आसार है। मुंबई मौसम विभाग के अनुसार मुंबई कोस्ट से 'वायु' की दूरी 300 किलो मीटर है। जैसे ही मुंबई कोस्ट से इसकी नजदीकी बढ़ेगी तो मुंबई, ठाणे, कोंकण और पालघर में भारी होगी। मौसम विभाग के अनुसार तूफान की गति 135 KMH मापी गई है, जो बढ़कर 150 से अधिक भी हो सकती है।
नवजोत सिंह सिद्धू को राहुल और प्रियंका की हिदायत, अनावश्यक बयानबाजी से पार्टी का नुकसान
IMD: It is very likely to move nearly northwards & cross Gujarat coast between Porbandar & Mahuva around Veraval & Diu region as a very severe cyclonic storm with wind speed 140-150 kmph to 165 kmph around morning of 13 June. https://t.co/3Xqr6khUAT
— ANI (@ANI) June 12, 2019
बिहार: पटना में पत्नी और बच्चों की हत्या कर व्यवसायी ने की आत्महत्या
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दो बार की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को दो बार समीक्षा बैठक की। सवालों का जवाब देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि ओडिशा सरकार ने केंद्र की मदद से वहां चक्रवात फानी के दौरान एक सराहनीय काम किया था और वह उनसे परामर्श करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं ओडिशा सीएस (मुख्य सचिव) से उनके अनुभव के बारे में व गुजरात में यहां जरूरत पड़ने पर क्या क्रियान्वित किया जा सकता है, इस पर बात करूंगा।"
असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन की तबीयत बिगड़ी, सुधार के लिए अपील

गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड तो पसीना-पसीना हुई दिल्ली, अभी सूरज ऐसे ही कहर बरपाएगा
तूफान से निपटने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था
राज्य सरकार ने इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था कर ली है। प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए गुजरात में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैंं। इसके साथ ही एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद रखा गया है। इसके साथ ही सीएम विजय रूपाणी ने चक्रवात को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में 13 से 15 जून तक तीन दिवसीय शाला प्रवेशोत्सव (स्कूल उत्सव का स्वागत) रद्द कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गोलीबारी, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर

ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा खत, नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से किया इनकार
चक्रवात गुरुवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच वेरावल के पास
गुजरात के मुख्य सचिव जे.एन. सिंह ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की जानकारी से पता चलता है कि चक्रवात गुरुवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच वेरावल के पास दस्तक देने की संभावना है। उन्होंने कहा, "यह वेरावल और महुवा (सौराष्ट्र क्षेत्र में) के बीच कहीं भी होगा, लेकिन इसकी सबसे ज्यादा संभावना गिर-सोमनाथ जिले के वेरावल के पास है।"
मौसम विभाग की चेतावनी, पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना, दिल्ली में गर्मी बरकरार

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments