मौसम विभाग का अलर्टः दिल्ली ncr समेत देश के कई इलाकों में इस हफ्ते होगी बारिश

नई दिल्ली। देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अब प्री मानसून हलचलें कई राज्यों में देखने को मिल रही हैं। लंबे समय से लोग झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान थे, जिस पर बादलों ने बूंदों की बौछार से मरहम लगाने का काम किया है। यहां पारा लगातार बढ़ रहा था। 45 से 48 डिग्री के बीच चल रहे तापमान में ठंडी हवाओं और बारिश की एंट्री लोगों के लिए सुकून लेकर आई। मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर भारत समेत कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तर भारत के इलाके में बारिश की आमद से लोगों ने राहत की सांस ली है। दरअसल चक्रवाती तूफान वायु के चलते मानसून की गति धीमी पड़ गई थी। लेकिन, अब मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में अगले पांच दिन के भीतर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है।
इससे मॉनसून को उत्तर भारत की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी। यानी सोमवार से शुक्रवार तक उत्तर भारत में मानसून अपनी शानदार दस्तक दे सकता है।
पढ़ेंः बजट सत्र : PM मोदी ने विपक्ष से कहा- नम्बरों की चिंता छोड़िए, सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम होगा
#Rajasthan: #Duststorm and #thundershowers with gusty winds will occur over #Alwar, #Bharatpur, Bundi, #Churu, Dausa, Dhaulpur, Hanumangarh, #Jaipur, Jhunjhunu, Karauli, Kota, Sawai Madhopur, #Sikar and #Tonk during next 5-6 hours
— SkymetWeather (@SkymetWeather) June 17, 2019
मौसम का अनुमान लगाने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक सोमवार को भारत के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इनमें गुजरात , दिल्ली ncr , राजस्थान तो शामिल है ही साथ ही दक्षिण इलाके जैसे केरल, कर्नाटक में भी बारिश होगी। यही नहीं गोवा में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं और बिजली भी कड़क सकती है।
इन इलाकों में बारिश से राहत
पिछले दो दिन में मौसम देश के कई इलाकों में मेहरबान दिखा। मुंबई, गुजरात के साथ ही दिल्ली ncr में बारिश ने लोगों को तपती गर्मी से बड़ी राहत दी। इसके अलावा राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश ने अपनी अच्छी आमद दर्ज कराई है।
#Weather #Forecast June 17: #Rain in #Gujarat, #Rajasthan, #Delhi, #Kerala, #Karnataka, #Goa https://t.co/QiAULqTlnQ
— SkymetWeather (@SkymetWeather) June 16, 2019
यही नहीं देश के पूर्वोत्तर राज्यों जैसे सिक्किम, मेघालय, नागालैंड, असम और पश्चिम बंगाल में भी अब मानसून की गति तेज हो गई है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले हफ्ते तक ये गति और बढ़ेगी और यहां के कई इलाकों मे भारी बारिश की संभावना है।
पीएम मोदी का विजनः 1 नेशन-1 इलेक्शन, 19 जून को ऑल पार्टी मीट में करेंगे डिस्कशन
कई इलाकों में कम हुई बारिश
चक्रवाती तूफान वायु और अरब सागर में बन रहे निम्न दबाव के चलते इस बार मानसून की रफ्तार थोड़ी कमजोर रही। यही वजह है कि देश के कई इलाकों में अब तक बारिश में कुल कमी 43 फीसदी तक पहुंच गई है। इन इलाकों में मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्य शामिल हैं। जहां अब तक सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है।
दिल्ली में सोमवार की सुबह भी हल्की बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया। ठंडी हवाओं ने तापमान में तेजी से कमी दर्ज कराई । पारा 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया जो सामान्य के करीब है। दिल्ली ncr का मौसम 19 जून तक यूं बने रहने की संभावना है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments