Monsoon Update: उत्तर भारत में बारिश की 12 साल में सबसे बड़ी बेरुखी, ये है बड़ी वजह

नई दिल्ली। केरल में भले ही मानसून ( Monsoon ) ने अपनी दस्तक दे दी हो, लेकिन देश कई इलाकों में अब भी मानसून की बेरुखी जारी है। भारतीय मौसम विभाग की माने तो पिछले 12 साल में इस वर्ष मानसून ( Monsoon ) ने आने में सबसे ज्यादा देरी हुई है। इसके पीछे की वजह चक्रवाती तूफान वायु ( Cyclone Vayu ) तो है ही साथ ही अरब सागर में बना निम्न दबाव ही है।
पूर्वोत्तर की तरफ मुड़ा मानसून
उत्तर भारत में पिछले दो दिन में मौसम ने जरूर अना रुख थोड़ा बदला है। यहां हल्की बारिश और ठंडी हवाओं से तापमान कमी आई है, लेकिन मानसून की बात करें तो ये अब तक उत्तर भारत में दस्तक नहीं दे पाया है। ऐसा पिछले 12 में पहली बार हुआ है जब उत्तर भारत में मानसून सभी देरी से पहुंचा है।
One Nation-One Election पर सर्वदलीय बैठक जारी, 14 पार्टियों ने बनाई दूरी
#Monsoon #Forecast for June 19: Monsoon gives heavy #rain in #Kerala, #Karnataka, subdued rains in #TamilNaduhttps://t.co/0pZeCSdrrb
— SkymetWeather (@SkymetWeather) June 19, 2019
फिलहाल यहां है मानसून
इंडिनय मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ( IMD ) के मुताबिक चक्रवाती तूफान वायु की वजह से मानसून का वक्त आगे बढ़ गया है। गुजरात में वायु के आने के चलते मानसून के आने में भी वक्त लगा। मानसून पूर्वोत्तर की तरफ बढ़ गया। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, असम समेत कई इलाकों में प्री मानसून की हलचलें दिखाई दीं।
वहीं दक्षिण इलाकों जैसे तमिलनाडु, कर्नाटक में भी मानसून की हलचल दिखाई दे रही है। जबकि गोवा ठंडी हवाएं तो चल रही हैं लेकिन मानसून का असर नहीं दिख रहा है। हालांकि दो दिन पहले यहां हल्की बारिश जरूर हुई लेकिन अब मानसून का इंतजार बाकी है।
In the next 2 to 3 days, South #Konkan and #Goa and adjoining South Madhya #Maharashtra may see the arrival of Monsoon but #Mumbai will only see the onset around June 25. #MumbaiRainshttps://t.co/834fnboVxk
— SkymetWeather (@SkymetWeather) June 19, 2019
अगले तीन दिन तक मौसम का हाल
मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए ये जानकारी थोड़ा सुकून दे सकती है कि अगले दो से तीन दिन दक्षिण पश्चिम मासनून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। कर्नाटक के कुछ हिस्सों, दक्षिण, कोंकण और गोवा समेत आंध्र प्रदेश में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
यूपी में आंधी और हल्की बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार 20 जून को यूपी के कई इलाकों में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में यहां मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
The #weather will start clearing and the temperatures in #Delhi, #Noida, #Gurugram, #Faridabad and #Ghaziabad will start to rise.https://t.co/ownMQRZVGq
— SkymetWeather (@SkymetWeather) June 19, 2019
पंजाब में 24 तक बारिश
पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में फिल्हाल मौसम सुहावना है, लेकिन यहां भी मानसून काफी लेट है। मौसम विभाग की माने तो यहां भी 19 जून से 24 जून के बीच बारिश अच्छी हो सकती है। स्काईमेट वेदर ने भी किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है। फसलों को लेकर स्काईमेट का कहना है कि किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है।
फसलों पर असर
मानसून के देरी से पहुंचने के कारण इसका सीधा असर फसलों पर भी पड़ रहा है। कपास से लेकर सोयाबीन, मूंगफली और दलहन की फसलें प्रभावित हो रही हैं। इससे फसलों की आवक भी धमी हो सकती है।
तेलंगाना में 23 को मानसून की हलचल
दक्षिण राज्यों में मानसून हर जगह खुलकर नहीं पहुंचा है। तेलंगाना में 23 से 24 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments