International Yoga Day 2019: सरहद पर BSF तो समुद्र के बीच NAVY के जवान दिखाएंगे योग का शौर्य

नई दिल्ली। शुक्रवार ( 21 जून ) को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) को लेकर देश और विदेशों में तैयारियां जोरों पर है। सीमा सुरक्षा बल ( Border Security Force ) और नौसेना ( Navy ) के जवान देश की सीमा की सुरक्षा के साथ इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहते। सैन्य छावनियों और अड्डों पर सेना जवान योगाभ्यास में जुटे हैं। सेना और नैसेना के जवानों की योग दिवस ( Yoga Day ) की तैयारियों से साफ है कि वो न केवल सीमा की सुरक्षा करने में बल्कि योग को लेकर अपने शौर्य और कौशल से भी सबको चकित कर सकते हैं।
President Ramnath Kovind आज पेश करेंगे नए भारत की तस्वीर, संसद के दोनों सदनों को
Jammu: Ahead of International Yoga Day , BSF personnel perform Yoga near International Border (IB) in RS Pura. pic.twitter.com/pCg8lTBcjL
— ANI (@ANI) June 20, 2019
BSF जवानों ने किया योगाभ्यास
जम्मू और कश्मीर में बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day ) को लेकर योगाभ्यास किया। सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) के जवानों ने कुपवाड़ा सेक्टर और आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा ( आईबी ) के पास योग का पूर्वाभ्यास किया।
Raghuvansh prasad ने कहा- 'हो सकता है तेजस्वी यादव क्रिकेट देखने लंदन गए हो'
शुक्रवार को योग दिवस पर हजारों BSF जवान एक साथ योग करेंगे। इसी तरह जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ( International Yoga Day ) से पहले आईटीबीपी ( ITBP ) के जवानों ने भी श्रीनगर में योग का अभ्यास किया।
Eastern Naval Command (ENC): Sunrise Command of Indian Navy has been organizing additional Yoga Camps on-board Naval units&in residential areas over past 1 week, ahead of International Day of Yoga on June21. Personnel onboard ships&submarines have also been practicing it. (19/06) pic.twitter.com/ceIh4dv694
— ANI (@ANI) June 19, 2019
सूर्योदय कमान का विशेष अभियान
भारतीय नौसेना की पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) की सूर्योदय कमान भी योग दिवस को सफल बनाने और इसे आम नागरिकों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के मिशन में जुटी है।
CJI Ranjan Gogoi ने कहा- 'न्यायपालिका के लिए Populist forces बड़ी चुनौती'
नौसेना के ये जवान पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से आवासीय क्षेत्रों में अतिरिक्त योग शिविर आयोजित कर रहे हैं। इतना ही नहीं जहाजों और पनडुब्बियों पर तैनात जवान भी इसके अभ्यास में जुटे हैं।

इस बार पीएम रांची में करेंगे योगाभ्यास
बता दें कि हर साल पीएम मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते हैं। इस साल पीएम मोदी 21 जून को झारखंड की राजधानी रांची में आम लोगों के साथ योग करेंगे।
One nation, One election पर सर्वदलीय बैठक आज, ममता, माया, केजरीवाल और नायडू नहीं
इससे पहले पीएम मोदी दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ और देहरादून में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर चुके हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments