Breaking News

G-20 summit LIVE : जापान में सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत

टोक्यो। जी-20 सम्मेलन के शुरुआत की औपचारिक घोषण हो चुकी है। इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों साथ कई यूरोपीय देशों ने शिरकत की है। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में यह सबसे अहम सम्मेलन है। इस सम्मेलन की मदद से मोदी एक साथ कई राष्ट्राध्यक्षों से मिलकर देश के लिए नई रणनीति तैयार कर सकते है। जी-20 मुख्य रूप से आर्थिक और व्यापारिक मुद्दों के लिए बना हुआ है। ऐसे में भारत के लिए आर्थिक मोर्चे पर यह बड़ा मौका होगा। दो दिनों तकह सम्मेलन चलेगा।

 

मोदी को जीत की बधाई दी

जी 20 समिट से इतर सबसे पहले भारत, जापान और अमरीका के बीच त्रिपक्षीय बैठक हुई। अमरीका-जापान-भारत के नेताओं की बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप और शिंजो आबे ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी।

सभी मुद्दे खास अहमियत रखते हैं

वैश्विक मंच होने की वजह से यहां पर उठने वाले सभी मुद्दे खास अहमियत रखते हैं। दुनिया की कुल जीडीपी के 80 प्रतिशत से अधिक का प्रतिनिधित्व जी 20 में शामिल देश करते हैं। बीते सालों में जलवायु परिवर्तन,स्वास्थ्य, आतंकवाद,जल संकट जैसे मुद्दों को जी 20 में प्रमुख्ता से उठाया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments