दोस्त की ई-मेल से हैकर ने पूर्व CJI को लगाया चूना
नई दिल्ली। अब हैकर्स की पकड़ ने कोई भी अछूता नहीं है। ऐसे ही एक मामले में सेवानिवृत सीजेआई आरएम लोढा से हैकर्स ने एक लाख रुपए की ठगी कर ली। इस काम को अंजाम देने के लिए हैकर्स ने पहले लोढा के दोस्त सेवानिवृत न्यायाधीश बीपी सिंह की ई-मेल आईडी हैक की। उसके बाद दोस्त जज के ई-मेल आईडी से उन्हें मेसेज भेज मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर मदद मांगी। पूर्व सीजेआई की ई-मेल पर अपने दोस्त जज से बातचीत होती थी इसलिए उन्हें संदेह नहीं हुआ और उन्होंने पैसे ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला कि हैकर्स ने उन्हें चूना लगा दिया।
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: SC में सुनवाई आज, CBI सौंपेगी स्टेटस रिपोर्ट
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद लोढ़ा ने दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उस मेल आईडी के जरिए उनका अपने दोस्त से लगातार संवाद होता था। ऐसे में उन्होंने उसमें दिए गए बैंक अकाउंट में दो बार में रुपए ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला कि वह खाता हैकर्स के कब्जे में था। यह घटना अप्रैल की है। बाद में जब सेवानिवृत जस्टिस सिंह ने बताया कि उनकी आईडी हैक हुई थी तो पूरा मामला खुला। मालवीय नगर पुलिस जांच कर रही है।
नमो 2.0 का असरः नाराज JDU कभी नहीं होगा NDA कैबिनेट में शामिल
41वें सीजेआई रहे हैं लोढा
आपको बता दें कि 69 साल के सेवानिवृत न्यायाधीश लोढा भारत के 41वें मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। इससे पहले वह पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। उन्होंने राजस्थान और बॉम्बे हाईकोर्ट में भी जज के रूप में काम किया है।
माधव भंडारी का ओवैसी पर पलटवार, कहा- '1947 में दे दी हिस्सेदारी'
क्रिकेटनेक्स्ट के तरीक पर उठा थे सवाल
पूर्व सीजेआई आरएम लोढा को भारतीय क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग विवाद के बाद बोर्ड में बदलाव की शुरुआत का श्रेय जाता है। जनवरी, 2019 में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीआई के लिए नियुक्त निकाय प्रशासकों की समिति (सीओए) के आंतरिक कार्यशैली पर सवाल उठाया था। इस बात को लेकर लोढा का कहना है कि यह वह तरीका नहीं है, जिस तरह सीओए काम करता है। यह सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त की गई निकाय है। इससे सामूहिक रूप से कार्य करने की उम्मीद है| यदि किसी मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होता है, तो इसे एससी के ध्यान में रखा जाना चाहिए। इसलिए तीसरे सदस्य को नियुक्त किया जा सकता है और बहुमत से निर्णय लिया जा सकता है| जब तक दो सदस्य हैं तब तक निर्णय एकमत से होना चाहिए।
राजनाथ का बड़ा फैसला, अगस्त तक रक्षा सचिव बने रहेंगे संजय मित्रा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments