राहुल गांधी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।। पीएम मोदी ने ट्वीट कर राहुल गांधी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर उनको अच्छा स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करे। आपको बता दें कि राहुल गांधी बुधवार को 49 साल के हो गए हैं।
Weather Update: उत्तर भारत में बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक, 12 साल में पहली बार मानसून इतना लेट
Best wishes to Shri @RahulGandhi on his birthday. May he be blessed with good health and a long life.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2019
पंजाब: सांसद बनने के बाद सनी देओल ने पहली बार किया क्षेत्र का दौरा, शेयर की फोटों
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद
19 जून 1970 को जन्में राहुल ने कांग्रेस के अध्यक्ष है और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद हैं। हालांकि उन्होंने उत्तर प्रदेश की पारंपरिक सीट अमेठी से भी चुनाव लड़ा था, लेकिन वह भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी से हार गए थे। जन्मदिन के अवसर पर राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पर नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटी।
पाकिस्तान की सूचना के बाद हाई अलर्ट पर कश्मीर, पुलवामा में हमले की में आतंकी

ममता बनर्जी ने EVM पर उठाए सवाल, बोलीं- भाजपा ने अपने हिसाब से की थी प्रोग्रामिंग
यूथ कांग्रेस आज देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी
अपने नेता को जन्मदिन की बधाई देने के लिए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सुबह से ही दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय पर जम गए थे। वहीं राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं और पार्टी के लोगों का आभार जताया है। गौरतलब है कि राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर यूथ कांग्रेस आज देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। राहुल गांधी खुद पार्टी नेताओं से मिलने के लिए मुख्यालय में मौजूद रहेंगे।
तीन तलाक के बिल पर भाजपा समर्थन नहीं करेगी जेडीयू, कांग्रेस करेगी पुरजोर विरोध

ममता बनर्जी ने EVM पर उठाए सवाल, बोलीं- भाजपा ने अपने हिसाब से की थी प्रोग्रामिंग
राहुल गांधी के 5 भाषणों
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में पौधारोपण करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी। इस अवसर पर कांग्रेस की ओर से पार्टी के ट्विटर हैंडल पर राहुल गांधी के 5 भाषणों का एक वीडियो शेयर किया गया है।
दिल्ली: DMRC ने भेजा मेट्रो में महिलाओं के मुफ्त सफर का प्रस्ताव, सरकार से मांगा 8 माह का समय

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments