जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में भारतीय सेना को बड़ी सफलता मिली है। लसीपोरा में शुक्रवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गए। जवानों ने इन आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
#UPDATE Lassipora(Pulwama) encounter: Another Terrorist has been gunned down by security forces, total of four terrorists killed so far. Search operation underway #JammuAndKashmir https://t.co/C8uYJcrTQh
— ANI (@ANI) June 7, 2019
चार आतंकी अब तक ढेर
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गुरुवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। पुलिस ने इलाके में तलाशी शुरू की तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सेना की ओर से भी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में चार आंतकियों को ढेर कर दिया गया। पुलिस ने इन आतंकियों के पास से तीन एके सीरीज की राइफल भी बरामद की है। हालांकि, अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है।
आतंकियों की अब तक पहचान नहीं
सेना के अधिकारी अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मरने वाले आतंकी किस संगठन के लिए काम करते थे। फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। साथ ही स्थानीय लोगों को भी सावधान रहने के लिए कहा गया है। इससे पहले गुरुवार को भी घाटी में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।
आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान पर सुरक्षाबलों का कहना है कि अब स्थानीय लोगों से भी जानकारियां मिल रही हैं, जिसकी वजह से अभियान को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है। जिस तरह से लोग अब जानकारियों को साझा कर रहे हैं उससे एक बात तो साफ है कि अब आतंकियों को घाटी में जमीन नहीं मिल रही है।
एक्शन में गृह मंत्री
गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में 10 मोस्ट वांटेड आतंकियों की सूची जारी की है। गृह मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद अमित शाह लगातार सेना के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं और सुरक्षा की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि आतंकी गितिविधियों को अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यहां आपको बता दें कि पुलवामा में आतंकी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में लगातार तनाव बना हुआ है। करीब-करीब हर दिन अलग-अलग इलाकों में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ हो रही है और आतंकियों को मारा गिराया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments