हरियाणा: फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी को गोलियों से भूना, हुई मौत

नई दिल्ली। बड़ी खबर हरियाणा (Haryana) से आ रही है। फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी ( Vikash Chaudhary ) को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन, रास्ते में ही कांग्रेस नेता ने दम तोड़ दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
#UPDATE Congress leader Vikas Chaudhary has succumbed to injuries https://t.co/H6ZSDNJpnr
— ANI (@ANI) June 27, 2019
जिम के बाहर अपराधियों ने मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, विकास चौधरी सुबह 9 बजे फरीदाबाद के सेक्टर- 9 में एक्सरसाइज के लिए जिम पहुंचे थे। कांग्रेस नेता जैसे ही गाड़ी से बाहर उतरे अज्ञात अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि विकास चौधारी पर करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग की गई। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, कुछ दुकानदारों की मदद से कांग्रेस नेता को हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। एसपी जयबीर राठी ने घटना की पुष्टि कर दी है। इधर, पुलिस ने मौके से 12 गोलियों के खोखे भी बरामद कर लिए हैं।

cctv में पूरी वारदात कैद
पूरी वारदात पास के लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस का कहना है कि हमलावर सफेद रंग की गाड़ी से आए थे। हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि हमलवारों की संख्या कितनी थी। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
इनेलो से कांग्रेस में शामिल हुए थे विकास चौधरी
गौरतलब है कि विकास चौधरी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तंवर के गुट में थे। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल ( इनेलो ) छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। दरअसल, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने से विकास चौधरी नाराज थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments