Breaking News

गुजरात में भाजपा विधायक बलराम थवानी की गुंडागर्दीः सरेआम की महिला की पिटाई, बोला- आत्मरक्षा में मारा

नई दिल्ली। ऐतिहासकि जीत के भाजपा नेताओं के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उनका उत्साह अब गुंडागर्दी में तब्दील होता नजर आ रहा है। गुजरात में जनता को जहां विकास पथ पर आगे बढ़ने की उम्मीद थी, वहीं उनकी उम्मीदों को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब एक भाजपा विधायक ने महिला के साथ न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि गुंडागर्दी पर ही उतर आया। ये मामला और कहीं का नहीं बल्कि मोदी के गृह राज्य गुजरात का है। जहां नरोदा से भाजपा विधायक बलराम थवानी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो बलराम खुलेआम एक महिला को लातों से पीटते दिखाई दे रहे हैं।

 

ये है पूरा मामला
गुजरात के नरोदा से बीजेपी विधायक बलराम थवानी अचानक सुर्खियों में आ गए। उनका वीडियो सोशल मीडिया जमकर देखा जाने लगा, लेकिन ये कोई उपलब्धि के लिए नहीं बल्कि गुंडागर्दी के लिए देखा जा रहा था। जी हां अपने इलाके के विधायक से अपनी समस्या लेकर मिलने पहुंची महिला को शायद ये नहीं पता था कि जनता का रक्षा ही उसका भक्षक बन जाएगा। पानी की समस्या लेकर जब यह महिला भाजपा विधायक के पास पहुंची तो विधायक ने उसकी समस्या सुनने की बजाय कार्यालय के बाहर ही उसे पीटना शुरू कर दिया।
मामला पानी की पाइपलाइन को लेकर था, जिसकी शिकायत लेकर महिला विधायक के पास गई थी। लेकिन जनता के प्रतिनिधि उनकी शिकायतों का कैसे निपटारा करते हैं, इसकी बानगी अहमदाबावासियों ने बखूबी देख ली। सड़क पर महिला को गिराकर पहले विधायक के आदमी ने थप्पड़ मारे, फिर खुद विधायक ने लात मारी। इस दौरान महिला चीखती-चिल्लाती रही लेकिन नेताओं की कान में जूं तक नहीं रेंगी, रैंगती भी कैसे साहब प्रचंड बहुमत जो आया है।

 

महिलाएं कितना सुरक्षित हैं?
विधायक की गुंडागर्दी का शिकार हुई महिला का नाम नीतू तेजवानी एनसीपी से जुड़ी हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान नीतू ने बताया कि जब वो अपनी समस्या लेकर एमएलए साहब के पास गई तो समस्या सुनने की बजाय वे बदसलूकी करने लगे। विरोध करने पर उनके लोगों और उन्होंने मुझे लातें मारना शुरू कर दी। यही नहीं मेरे साथ-साथ मेरे पति की भी पिटाई शुरू कर दी। मैं मोदी जी से पूछना चाहती हूं कि भाजपा के राज में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं ?

 

No data to display.

जिग्नेश मेवाणी ने की कड़ी आलोचना
महिला की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा विधायक की चारों तरफ कड़ी निंदा हो रही है। विधायक जिग्नेश मेवाणी ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'गुजरात के विधायक महिला को लाते मारते हुए। अहमदाबाद के नरोडा इलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के 'माननीय' विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पिटा। गुजरात के डीजीपी और अहमदाबाद पुलिस आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए। यह हरगिज नहीं होगा।' उधर...कांग्रेस के गुजरात अध्यक्ष परेश धानाणी ने विधायक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद मांगी जानकारी। मामला कल का है और तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

आपको बता दें कि अहमदाबाद की नरोदा विधानसभा सीट से विधायक थवानी जैसे विधायकों की संख्या के बलबूते भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनाई है। लेकिन विधायक की इस करतूत ने वोट देने वाली जनता का भरोसा तोड़ा है। जनता को अभार देने की ये तस्वीरें तो कुछ यही बयां कर रही हैं।


आत्मरक्षा के लिए उठाया कदम
भाजपा विधायक बलराम थवानी को अपने किए पर कोई शर्म नहीं है, लेकिन चारों ओर होती आलोचना के बाद वे मामले को निपटाने में जुटे हैं। यही वजह है कि उन्होंने कहा है कि मैं महिला से माफी मांगने को तैयार हूं, हालांकि मैंने ये कदम आत्मसुरक्षा के लिए उठाया था। पहला हमला मुझ पर किया गया था, इसके बाद मेरे लोगों और मैंने अपने बचाव के लिए ये कदम उठाया।

अब निगाहें मुख्यमंत्री पर
बहरहाल विधायक की इस करतूत के बाद सबकी निगाहें मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पर टिकी हैं। अपने एमएलए का रिपोर्ट कार्ड सरेआम जनता ने वीडियो के जरिये उन्हें दिखा दिया है। अब देखना यह है कि वे इस मामले को सरकारी अंदाज में जांच के हवाले छोड़ते हैं या फिर कोई उचित कार्रवाई के जरिये कोई मिसाल पेश करते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments