Breaking News

कार्तिक संग सारा के रिश्ते पर भड़कीं अमृता सिंह, सैफ अली ने ऐसी बात कहकर की बोलती बंद

अभिनेता कार्तिक आर्यन और सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्मों से कही ज्यादा लिंकअप की खबरों के चलते चर्चा में है। लेकिन इन दिनों के बीच बढ़ती नजदीकी सारा की मां अमृता सिंह को खटक रही है। खबर है कि अमृता ऐसी खबरों से बेहद नाराज हैं। क्योंकि सारा की मां को ये सब पसंद नहीं है। इससे सारा की प्रोफेशनल लाइफ की वजह से पर्सनल लाइफ भी प्रभावित हो रही है। वह पिछले काफी दिनों से कार्तिक संग लिंकअप की खबरों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं।

 

sara ali khan and kartik aaryan

अमृता को पसंद नहीं बेटी खुलकर करे डेटिंग पर बात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली की मां अमृता को यह पसंद नहीं है कि उनकी बेटी खुलकर अपने लिंकअप की अफवाहों पर बात करें या फिर अपनी डेटिंग लाइफ की वजह से लगातार सुर्खियों में रहे। अमृता ने बेटी सारा को इन सब चीाजों से बचकर अपने कॅरियर पर विशेष फोकस करने की सलाह दी है।

 

sara ali khan and kartik aaryan

सैफ को सारा के कार्तिक के साथ रिश्ते से नहीं कोई आपत्ति
जहां मां अमृता को सारा के कार्तिक के साथ रिश्ते पर आपत्ति है वहीं उनके पिता सैफ को कोई आपत्ति नहीं है। उनका कहना है कि इन दोनों के रिश्ते रिलैक्स हैं। सारा भी अपने पिता सैफ के बहुत करीब हैं।

Sara Ali Khan and Kartik Aaryan

सारा ने सरेआम जताई थी कार्तिक संग डेट करने की इच्छा
पिछे दिनों सारा ने कॉफी विद करण में कहा था कि वह कार्तिक आर्यन के साथ डेट पर जाना चाहती हैं। इसके बाद कार्तिक के तरफ से भी पॉजिटिव सिग्नल मिला। दिल्ली में शूटिंग के दौरान दोनों डिनर डेट पर भी स्पॉट हुए थे। बता दें कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म 'लव आज कल 2' में काम करते नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पूरी कर ली गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments