आज राहुल गांधी जनता का आभार जताने वायनाड पहुंचेंगे, सभी विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा
नई दिल्ली। वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जीत के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार का केरल पहुंचेंगे। राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। आर्इएनसी के अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड से चुनाव जीतने के बाद पहली बार लोगों के प्यार और समर्थन का आभार जताएंगे।
केरल में बिताएंगे 2 दिन
वह शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करेंगे और 8 जून यानी कल तक वहीं रहेंगे। केरल कांग्रेस नेताओं के नेताओं के मुताबिक राहुल गांधी लोगों का आभार जताने के लिए वायनाड के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी ने वायनाड से 4,31,770 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत मिली है।
भाजपा को नहीं देंगे वॉकओवर
केरल की दो दिवसीय यात्रा के बारे में शनिवार को पार्टी की संसदीय दल की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा था कि भले ही कांग्रेस पार्टी के महज 52 सांसद हों, लेकिन हम अपने संविधान की रक्षा के लिए शेरों की तरह मिलकर काम करेंगे। हम निडर होकर मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर अपना कर्तव्य निभाएंगे। भाजपा को लोकसभा में वॉकओवर का मौका नहीं देंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments