टीम इंडिया की जीत और पाकिस्तान की हार का बॉलीवुड स्टार्स ने मनाया जश्न, तैमूर से लेकर सलमान तक ने ऐसे किया सपोर्ट

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में रविवार को भारत—पाकिस्तान का मैच हुआ। सभी की निगाहें इस मैच पर टिकी थीं। इस महासंग्राम को अपनी आंखों से देखने के लिए कुछ बॉलीवुड स्टार्स तो मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पहुंचे थे। वहीं अन्य स्टार्स ने टीवी पर मैच देखा और इंडिया की जीत का जश्न भी मनाया। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराकर जीत हासिल की। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड स्टार्स भी कहां पीछे रहने वाले हैं, उन्होंने भी टीम इंडिया को अपने—अपने अंदाज में बधाई दी।

सैफ अली खान और करीना के लाड़ले तैमूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वे टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही सैल्यूट करते भी नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान ने टीम इंडिया की जर्सी पहने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,'भारत की टीम को बधाई, 'भारत' की तरफ से।'
अनिल कपूर
अभिनेता अनिल कपूर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मैच जीतने के बाद खिलाड़ी मैदान पर जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। अनिल ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, 'आज सभी की निगाहें टीवी स्क्रीन्स पर टिकी थीं। एक शानदार मैच और बड़ी जीत। बधाई।'

ईशा गुप्ता
जैसे ही टीम इंडिया ने मैच जीता तो उन्होंने उसी वक्त टीवी की तस्वीर ली और लिखा,'बॉयज ने शानदार तरीके से खेले। धन्यवाद।
अदनान सामी
सिंगर अदनान सामी ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, Slam!!!!!
विवेक ओबेरॉय
एक्टर विवेक ओबेरॉय ने लिखा,'ये सात जन्मों का रिश्ता अटूट है। आज सातवां फेरा भी पूरा हुआ। पाकिस्तान- 'तुम यूं ही हारते रहना।'बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले गए हैं। इन सभी 7 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments