Breaking News

आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे मुजफ्फरपुर का दौरा, चमकी बुखार का लेंगे जाएगा

नई दिल्‍ली। बिहार के मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) कहर जारी है। अभी तक इससे 73 बच्चों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन रविवार को मुजफ्फरपुर का दौरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री वहां पहुंचकर चमकी बुखार की वजह से उत्‍पन्‍न परिस्थितियों की समीक्षा करेंगे।

मृत बच्‍चे के परिजनों को मिलेंगे 4 लाख

इस बीमारी ने मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में महामारी का रूप धारण कर लिया है। शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने मरने वाले बच्चों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।

सिविल सर्जन ने जताई महामारी की आशंका

मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. शैलेष प्रसाद सिंह के मुताबिक चमकी बुखार से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 69 हो गया है। इसमें श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 58 और केजरीवाल अस्पताल में 11 बच्चों की मौत हुई है। डॉ. शैलेष प्रसाद का कहना है कि इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो यह महामारी का भी रूप ले सकता है।

मंगलवार पांडे ने कहा- हर संभव प्रयास जारी

दूसरी तरफ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्थिति से निपटने के लिए हम हर संभव कोशिश और कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में जागरुकता फैलाने के लिए कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।

मरने वाले अधिकांश बच्‍चे 7 साल के

आपको बता दें कि 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। मरने वाले अधिकांश बच्चों की उम्र एक से सात साल के बीच है। डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी का मुख्य लक्षण तेज बुखार, उल्टी-दस्त, बेहोशी और शरीर के अंगों में रह-रहकर कंपन (चमकी) होना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments