कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों का कहर, महिला की गोली मार कर की हत्या
नई दिल्ली। एक ओर पूरा देश ईद की खुशियां मना रहा है, वहीं कश्मीर के पुलवामा जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां आतंकियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जबकि घायल को हॉस्टिपल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, घटना के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते ही आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
पश्चिम बंगाल: दमदम में टीएमसी नेता की हत्या, बर्दवान में झड़प के बाद आगजनी
Jammu and Kashmir: Visuals from Narbal village of Kakapora, Pulwama district where terrorists fired at a woman while leaving a youth injured, today. The woman was declared brought dead to hospital while the youth is in critical condition. pic.twitter.com/DEWdLZLDo7
— ANI (@ANI) June 5, 2019
देश भर में मनाया जा रहा ईद—उल—फितर का त्योहार, दुनिया में ऐसे हुई थी ईद की शुरुआत
घटना काकापोरा के नारबल गांव की
जानकारी के अनुसार घटना काकापोरा के नारबल गांव की बताई जा रही है। यहां आतंकवादियों ने बुधवार सुबह नगेना बानो नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल युवक की पहचान मोहम्मद सुल्तान के रूप में की गई है। घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।
नौतपा के ताप से तप रही धरती, ज्योतिष विज्ञान से बढ़ते तापमान की ये है कनेक्शन
लोकसभा चुनाव में हार के बाद TDP नेता दिवाकर रेड्डी ने छोड़ी राजनीति
आतंकियों ने पति की भी ले ली जान
आपको बता दें कि मृतका नगेना जान के पति मोहम्मद यूसुफ लोन की भी हत्या आतंकियों ने की थी। 19 मई, 2017 को आतंकियों ने युसूफ लोन को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस के अनुसार आतंकी नगेना के घर में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। गोली लगने से नगेना गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकों डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बिहार: खगड़िया में बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत
केरल में जानलेवा निपाह वायरस की पहचान, लक्षण दिखते ही ऐसे करें बचाव
श्रीनगर में एक शख्स को मारी गोली
इससे पहले सोमवार रात को श्रीनगर में आतंकियों ने एक स्थानीय युवक को गोली मार दी थी। यह घटना श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र खुनमोह में घटी थी। आतंकियों ने समीर अहमद नाम के युवक को गोली मार दी। घटना के समय युवक नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से बाहर निकल रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञान युवकों ने उनको रोक कर गोलियां बरसा दींं।
भारतीय वायुसेना के लापता AN-32 प्लेन का सुराग नहीं, खोज में जुटी सुखाई विमान

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments