जाकिर मूसा की जगह लेगा हारून अब्बास, अल कायदा का नया प्लान आया सामने
नई दिल्ली। आतंकी संगठन अल-कायदा ने कशमीर यूनिट के कमांडर जाकिर राशिद मूसा का उत्तराधिकारी ढूंढ लिया है। अल-कायदा के लिए घाटी में काम कर रहे अंसार गजवत उल हिंद ने नए कमांडर और उसके डेप्युटी के नाम की घोषणा एक वीडियो के जरिए की है। वीडियो में कहा गया है मूसा का उत्तराधिकारी अब्दुल हमीद ललहारी उर्फ हारून अब्बास होगा। वहीं, गाजी इब्राहिम खालिद को अब्दुल हमीद ललहारी का डेप्युटी बनाया गया है।
अंसार गजवत उल हिंद ने जारी किया वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को अंसार गजवत उल हिंद ने करीब 12 मिनट का एक वीडियो जारी किया था। अल-कायदा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने इस वीडियो के जरिए दोनों के नामों का ऐलान किया है। वहीं, गृह मंत्रालय के अफसरों ने खुफिया जानकारी के हवाले से कहा कि अब अल-कायदा अपने पैर कश्मीर से बाहर फैलाने की कोशिश कर रहा है और पंजाब में भी सक्रिय हो चुका है।
पुलवामा का रहने वाला है हमीद
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 29 साल का अब्दुल हमीद मूलरूप से पुलवामा के काकपोरा का रहनेवाला है। वह मई 2016 से इस संगठन के साथ जुड़ा हुआ है। 2016 में अबु दुजाना ने हमी को लश्कर में शामिल किया था। उससे पूर्व वह लश्कर का ओवरग्राउंड वर्कर था।
साल 2017 के अंत में जब उसने लश्कर को छोड़ अंसार उल गजवात ए हिंद का दामन थामा, तो ललहारी जाकिर मूसा के गुट का हिस्सा बन गया था। उसे बीते साल सितंबर के दौरान सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सक्रिय सूचीबद्ध आतंकियों की बी-श्रेणी में शामिल किया था। हारून अब्बास पर सात लाख का इनाम घोषित है।
पिछले महीने मारा गया था मूसा
गौरतलब है कि पिछले महीने 23 मई को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जाकिर मूसा को मार गिराया था। वहीं, पिछले साल पंजाब पुलिस ने मूसा के चचेरे भाई सहित 3 छात्रों को गिरफ्तार किया था, जिससे अंसार गजवत उल हिंद के पैर कश्मीर से बाहर भी फैलाने का प्लान होने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की तरफ से भारत के पश्चिमी सीमा पर आतंकवाद का दायरा बढ़ाने की कोशिश होने का संदेह बढ़ा था।
हिज्बुल मुजाहिदीन का पूर्व कमांडर मूसा को 27 जुलाई 2017 को अंसार गजवत उल हिंद की कश्मीर सेल का मुखिया बनाया गया था। 2016 में हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद मूसा को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments