'भूतपूर्व' के बाद अब एकता की वेब सीरीज में दिखेंगे अनिल मांगे

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके अभिनेता अनिल मांगे अब एक और वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। खबरों के अनुसार अनिल के जल्द ही एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस की हॉरर कॉमेडी सीरीज में दिखेंगे। बताया जा रहा है कि वह एक सरदार के किरदार में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज 27 जून को रिलीज किया जाएगा।

फिल्मों में काम करने के बाद वेब सीरीज से जुड़ने पर अनिल ने कहा कि मैं समझता हूं कि ये बहुत ही अच्छी बात है कि मुझे दोनों ही मंचों पर काम करने का मौका मिला है। अलग मंच आने की वजह से हम फिल्मों में नए तरह के प्रयोग कर पा रहे हैं, जिसमें हम नए किरदार और नई कहानियां लेकर आ रहे हैं।

अनिल का कहना है कि वेब सीरीज और ओरिजिनल सीरीज की तो अब दर्शकों के पास इतनी स्वतंत्रता है कि वो अपने पसंद का कंटेंट देख रहे हैं। अनिल के अलावा इस सीरीज में मल्लिका शेरावत, तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा समेत कई अन्य सितारे भी नजर आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments