Breaking News

'कबीर सिंह' को लेकर भड़के डॉक्टर्स, पुलिस में की शिकायत दर्ज, ​कहा- शराबी, ड्रग्स लेने वाले...

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'कबीर सिंह' की सक्सेस को इंज्वॉय कर रहे हैं। शाहिद और कियारा आडवाणी स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं। लेकिन अब ये फिल्म एक नहीं बल्कि कई विवादों में घिरती नजर आ रही है। इस फिल्म में दर्शकों को शाहिद का रोल सबसे ज्यादा पसंद आया है और खास बात ये है कि विवाद उनके इसी किरदार को को लेकर हो रहा है।

Shahid Kapoor

'कबीर सिंह' में शाहिद ने एक शराबी डॉक्टर का किरदार निभाया है। इसी के चलते इसी को लेकर उन पर केस हो गया है। आपको बता दें कि मुंबई के एक डॉक्टर ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ डॉक्टरों की छवी को बिगाड़ने के लिए शिकायत दर्ज करवाई है। फिल्म में शाहिद को एक शराबी, ड्रग्स लेने वाले डॉक्टर की भूमिका में दिखाया गया है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि शाहिद के किरदार को एक हिंसक आक्रामक व्यक्ति के रूप में चित्रित किया गया है जो अपने जीवन के प्यार प्रीति के साथ फिर से जुड़ना चाहता है।

Shahid Kapoor

इन सभी बातों के चलते डॉक्टर ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को पत्र भी लिखा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments