आपातकाल की बरसी पर अमित शाह का राष्ट्रभक्तों को नमन, ममता ने मोदी सरकार को बताया 'सुपर इमरजेंसी'

नई दिल्ली। 25 जून 1975 को आज ही के दिन भारत में इमरजेंसी ( emergency in india ) लागू हुई थी। देश में इमरजेंसी ( Anniversary Emergency ) की 44वीं बरसी पर केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ( BJP President Amit Shah ) ने ट्वीट कर उस समय के हालातों को याद किया है।
1975 में आज ही के दिन मात्र अपने राजनीतिक हितों के लिए देश के लोकतंत्र की हत्या की गयी। देशवासियों से उनके मूलभूत अधिकार छीन लिए गए, अखबारों पर ताले लगा दिए गए। लाखों राष्ट्रभक्तों ने लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करने के लिए अनेकों यातनाएं सहीं।
— Amit Shah (@AmitShah) June 25, 2019
मैं उन सभी सेनानियों को नमन करता हूं। pic.twitter.com/XzRc4vEdJS
अमित शाह ( Amit shah ) ने ट्वीट में लिखा कि 1975 में आज ही के दिन मात्र अपने राजनीतिक हितों के लिए देश के लोकतंत्र की हत्या की गई। देशवासियों से उनके मूलभूत अधिकार छीन लिए गए, अखबारों पर ताले लगा दिए गए। लाखों राष्ट्रभक्तों ने लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करने के लिए अनेकों यातनाएं सहीं। 'मैं उन सभी सेनानियों को नमन करता हूं'।
छह महीने पहले ही हो गई थी इमरजेंसी लगाने की प्लानिंग, अंजाम देने के लिए किए गए थेे ये 10 काम

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने भी ट्वीट कर इमरजेंसी ( Anniversary Emergency ) का विरोध करने वालों को सलाम किया है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि वह उन सभी महानुभावों को सैल्यूट करते हैं जिन्होंने आपातकाल का जमकर विरोध किया। भारत का लोकतांत्रिक लोकाचार एक अधिनायकवादी मानसिकता पर सफलतापूर्वक हावी रहा।
भाजपा नेता मदनलाल सैनी के निधन पर पार्टी संसदीय दल की बैठक हुई स्थगित

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( West Bengal Mamata Banrjee ) ने भी इमरजेंसी ( Anniversary Emergency ) की बरसी को लेकर ट्वीट किया। ममता बनर्जी ( Mamata Banrjee ) ने मोदी सरकार ( Modi Goverment ) की तुलना इमरजेंसी ( Emergency ) से की। उन्होंने लिखा कि आज इमरजेंसी की बरसी है, लेकिन पिछले 5 साल में देश में सुपर इमरजेंसी लागू हो गई हैं। ममता ने लिखा कि हमें इतिहास से सबक लेना चाहिए और लोकतांत्रिक संस्थानों की रक्षा करनी चाहिए।
Today is the anniversary of the #Emergency declared in 1975. For the last five years, the country went through a ‘Super Emergency’. We must learn our lessons from history and fight to safeguard the democratic institutions in the country
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 25, 2019
आपातकाल
गौरतलब है कि 25 जून, 1975 को भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ( pm indira gandhi ) ने देश में इमरजेंसी ( Anniversary Emergency ) लगा दी थी। देश में इमरजेंसी लगभग 2 साल तक लागू रही। इमरजेंसी (Emergency ) के दौरान सरकार के खिलाफ बोलने वालों को जेलों में डाल लिया गया था। जबकि प्रेस पर भी तमाम तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments