Breaking News

कियारा ने 'वाइब्रेटर' सीन पर किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- इस साइट को देख की प्रेक्टिस और करण ने दिया था...

इन दिनों वेब सीरीज का चलन तेजी से बढ़ रहा है। वहीं नेटफ्ल‍िक्स पर आने वाला फेमस वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' दर्शकों के बीच हमेशा से ही चर्चा में रहा। 'लस्ट स्टोरी' में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी एक्ट्रेस Kiara Advani के वाइब्रेटर सीन ने। हाल ही में कियारा ने अपने इस सीन को लेकर बात की। उन्होंने ने बताया कि सीन से पहले उन्होंने कहा से इस सीन को करने से पहले उन्होंने कहां से सीखा।

Kiara Advani

हाल ही में कियारा आडवाणी नेहा धूपिया के नेहा धूपिया के चैट शो में पहुचीं थीं। जहां उन्होंने अपनी इस फिल्म के बारे में कई सारी बातें शेयर कीं। आपको बता दें कि इस फिल्म में कियारा के साथ नेहा धूपिया भी अहम रोल में थीं। शो में नेहा ने कियारा से वाइब्रेटर सीन के बारे में पूछा। कियारा ने बताया कि वह वाइब्रेटर सीन से पहले वे बहुत ही नर्वस थीं। वहीं उन्होंने ने ये भी बताया कि फिल्ममेकर करण जौहर ने उन्हें इस इसी के करने के कई तरीके उन्हें दिखाए थे। करण चाहते थे कि कियारा इस सीन को बेझिझक करें।

 

Kiara Advani

वहीं कियारा ने इसी चैट शो में आगे बताया कि स्क्रीन पर वाइब्रेटर वाले सीन का बहुत ही छोटा सा हिस्सा दिखाया जाना है और करण नहीं चाहते थे कि मैं इस सीन पर हंसू। इस सीन से एक दिन पहले मैं काफी नर्वस भी थीं। असल में, इस सीन को करने के लिए मैंने गूगल सर्च किया और जाना कि आखिर लोग वाइब्रेटर का इस्तेमाल कैसे करते हैं। मैंने 'द अगली ट्रूथ' जैसी फिल्मों के कुछ सीन्स देखे थे, ये जानने के लिए कि ये है क्या।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments