Breaking News

America's Got Talent में बीर खालसा ग्रुप ने किया हैरतअंगेज स्टंट, चीख पड़े जज, वीडियो देख कांप उठेंगी आपकी रूह

अमेरिका गॉट टैलेंट (America's Got Talent) में मुंबई के एक हिप-हॉप ग्रुप ने शो के जज और दर्शकों अपने हुनर से गदगद कर दिया। इस शो हाल ही में एक और नया वीडियो सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक भारतीय ग्रुप ने ऐसा स्टंट किया जिससे देखकर जजों के मुंह चीख निकल गई। पंजाब के बीर खालसा ग्रुप ने विदेश में ऐसा खतरनाक खेल खेला जिसे देखते ही रूह कांप उठेंगे।

 

Bir Khalsa Group

इस ग्रुप में करमजीत, कमलजीत और जगदीप ने खतरनाक खेल दिखाया। जगदीप दुनिया के सबसे लंबे पुलिसवाले हैं। जिसकी लंबाई 7 फीट 6 इंच है। जगदीप 20 नंबर लंबाई की जूते पहनते हैं। उन्होंने खेल को इस प्रकार शुरू किया। जगदीप जमीन पर लेट जाता है। उसके आसपास बहुत सारे नारियल और तरबूज रख दिया जाता है। इसके बाद कमलजीत आंखों पर नमक रखकर और उसको पट्टी से बांध देता है। ऐसा इसलिए अगर वो देखने की कोशिश भी करें तो आंखें जल जाएंगी।

इसके बाद कमलजीत को इधर-उधर घुमाकर उसको मंच पर कहीं छोड़ देता है। कमलजीत लोहे का बड़ा हथौरा लेकर जगदीप के पास पहुंचता है। धीरे-धीरे करके उन्होंने सारे नारियल तोड़ दिए और सिर के पास रखे तरबूज भी तो़ड़ डाले। इस एक्ट को देखकर जज चीख पड़े। खत्म होने के बाद सभी जज खड़े हो गए और तालियां बजाने लगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर अब तक इस वीडियो के 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं।

Americas Got Talent

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments