AIIMS के डॉक्टरों ने वापस ली हड़ताल, आज मार्च कर दर्ज कराएंगे विरोध
नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के आह्वान पर सोमवार को भी देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी हड़ताल वापस ले ली। एम्स के इस निर्णय से लोगों व मरीज के तीमारदारों ने राहत की सांस ली है। हालांकि फिलहाल यह डॉक्टर्स जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं और फिर इसके बाद अस्पताल में सामान्य दिनों की तरह काम शुरू करेंगे।
हिंसा के खिलाफ देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल, पश्चिम बंगाल में 119 ने सौंपा इस्तीफा
बता दें कि ये डॉक्टर्स 14 जून से पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में हड़ताल पर थे। दिल्ली aiims के डॉक्टर्स ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि ममता बनर्जी की सरकार हड़ताली डॉक्टर्स की मांग को मान लेगी।
मरीजों की सुविधा का रखा ख्याल
एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि मरीजों की सुविधा का ख्याल कर अस्पताल की सेवाओं पर बाधा पैदा नहीं की जाएगी। अब अस्पताल पहले की तरह की ऑपरेट होंगे। हालांकि डॉक्टरों ने कहा कि अगर गतिरोध खत्म नहीं होता है तो वे लोग अपना विरोध प्रदर्शन तेज करने पर मजबूर होंगे।
मोदी सरकार 2.0 का लक्ष्यः स्वच्छ भारत अभियान की तर्ज पर हर घर तक पहुंचे पाइपलाइन
एम्स के डॉक्टर्स ने कहा है कि हर जगह प्रशासन उन्हें परेशान करने की कोशिश करता है, गैरपेशेवर रवैया अपनाता है, लेकिन उनका संघर्ष जारी रहेगा।
मरीजों की सेवा पहला काम
RDA एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि वे मरीजों के कल्याण और उनकी सेवा को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसलिए अस्पताल की सेवाओं को किसी तरह की बाधा नहीं पहुंचाएगी और सोमवार से अस्पताल की सेवाएं पहले के तरह ही चलेंगी।
बिहार में चमकी बुखार से 93 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बिहार सरकार से
मीडिया कवरेज की मांग
बता दें कि पश्चिम बंगाल के हड़ताली चिकित्सकों ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत के जरिए गतिरोध खत्म करने का फैसला किया, लेकिन उन्होंने कहा कि विसंगतियों से बचने के लिए बातचीत का मीडिया कवरेज होना चाहिए।
कठुआ गैंगरेप केस में आ सकता है नया मोड़, चैट रिकॉर्ड से बढ़ सकती है विशाल की मुश्किल
हड़ताल के छठे दिन जनरल बॉडी की बैठक के बाद एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के विरोध कर रहे चिकित्सकों के एक प्रतिनिधि ने मीडिया से कहा कि हमारी मुख्यमंत्री का अंतिम प्रेस साक्षात्कार विसंगतियों से भरा है, जिसकी वजह से हमारे विरोध प्रदर्शन व सरकार के इस पर प्रतिक्रिया के पीछे गलत मंशा बताई गई। इसलिए स्पष्टीकरण की जरूरत है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments