Breaking News

झारखंड: भीषण सड़क हादसे से दहल उठा चौपारण, 9 की मौत , 25 घायल

नई दिल्ली। बड़ी खबर झारखंड से आ रही है। चौपारण में बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि, 25 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना दर्दनाक था कि देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

पढ़ें- कठुआ गैंगरेप और हत्या केस मेें आज आएगा फैसला, तीन जून को पूरा हुआ था ट्रायल

बस का ब्रेक हो गया था फेल

जानकारी के मुताबिक, सोमवार अहले सुबह गुमला से मसौढ़ी जा रही महरानी बस जैसे ही चौपारण के दनुआ घाटी पहुंची खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरादार था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस दासे में नौ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिए। जबकि, 25 लोगों की हालत बेहद नाजुक है। सभी घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें- 3 हजार के सेकंड हैंड फोन के चक्कर में युवक को लगा 7 लाख का चूना, जानकर पुलिस भी हैरान

बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादस बस के ब्रेक फेल हो जाने से हुआ। हादसे के दौरान सभी यात्री सो रहे थे। किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी। हादसे के साथ ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और आग की तरह इस घटना की खबर इलाके में फैल गई।

 

accident

अब तक नहीं हुई शवों की शिनाख्त

टक्कर इतना जोरदार था कि लाशों की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मरने वालों में बस का ड्राइवर और खलासी भी शामिल हैं। एक घायल यात्री का कहना है कि ड्राइवर ने बस को बचाने की पूरी कोशिश की , लेकिन सड़क पर पहले से खड़े सरिया लदे ट्रक से जा टकराई।

पढ़ें- ओडिशा के ढेंकनाल में दर्दनाक हादसा, दीवार ढहने से चार लोगों की मौत

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, लाशों को बस से बाहर निकालने का सिलसिला जारी है। जीटी रोड पर भयंकर जाम लगा हुआ है। हालांकि, इस घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

 

accident

लगातार हो रहे हैं हादसे

यहां आपको बता दें कि जीटी रोड में चौपारण की दनुआ घाटी मौत की घाटी बनती जा रही है। यहां पिछले चार महीने में अलग-अलग हादसों में 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments