आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का 5 बजे जवाब देंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा मंगलवार को भी चर्चा जारी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) आज शाम 5 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ramnath Kovind ) के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोमवार को चर्चा शुरु हुई थी।
राज्यसभा में 2 बजे बाद होगी चर्चा
मंगलवार को प्रश्नकाल के बाद लोकसभा में दूसरे दिन चर्चा जारी रहेगी। जबकि राज्यसभा में प्रश्नकाल और जीरो आवर के बाद दोपहर दो बजे से राष्ट्रपति के अभिभाषण ( President address ) पर चर्चा को आगे जारी रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में भी धन्यवाद प्रस्ताव ( Thank motion ) पर चर्चा हुई।
Aap Leader संजय सिंह ने राज्यसभा में उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा, पूछा- दिल्ली
अधीर रंजन ने मांगी माफी
बता दें कि सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी कर दी थी। अधीर रंजन के बयान पर हंगामा मचा था। भारी हंगामे के बाद उनकी टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया।
इस मुद्दे पर हंगामा मचने के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ( Adhir Ranjan Chaudhary ) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा का ज्ञान कम होने की वजह से भूल हो गई।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आधार कानून संशोधन विधेयक लोकसभा में किया पेश
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments