जाह्नवी, तारा सुतारिया और सारा अली जैसे स्टारकिड्स को चुनौती देने आ रही हैं ये 5 यंग एक्ट्रेसेस
2019 की पहली छमाही बी-टाउन की युवा पीढ़ी के धमाकेदार परफॉर्मेंस का साल रहा है। चाहे अनन्या पांडे हो, तारा सुतारिया या श्रेया धनवंतरी, सभी ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। अब जल्द ही इसी वर्ष पांच नए चेहरे सुर्खियां बनने के लिए तैयार हैं। ये यंग अभिनेत्रियां पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आएंगी।
शिवालिका ओबेराय
'मोगैंबो' उर्फ अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी के साथ डेब्यू कर रहीं शिवालिका पेन स्टूडियो और अमरीश पुरी फिल्म्स द्वारा निर्मित आगामी फिल्म 'पागल' में लीड किरदार में नजर आएंगी। 26 जुलाई को रिलीज हो रही यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर है। शिवालिका ने साजिद नाडियाडवाला की 'किक' और 'हाउसफुल 3' के लिए सहायक निर्देशक के रूप में पर्दे के पीछे काम किया है।
इसाबेल कैफ
मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ भी जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करती नजर आएंगी। वह अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ फिल्म 'टाइम टू डांस' में लीड के तौर पर शुरुआत कर रही हैं। स्टेनली डिकोस्टा निर्देशित यह एक डांस बेस्ड फिल्म है। इसकी शूटिंग लंदन में हो रही है।
संजना सांघी
कुछ हिंदी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाने के बाद अब संजना जल्द ही लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू करेंगी। वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट फिल्म 'किजी और मैनी' नाम से बन रही फिल्म में नजर आएंगी। यह फिल्म चर्चित फिक्शन बुक 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की बॉलीवुड रीमेक है।
साहेर बंबा
साहिर बंबा अपनी अपकमिंग फिल्म 'पल पल दिल के पास' में सनी देओल के बेटे करण देओल के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।'फ्रेश फेस अवार्ड' जीतने के बाद वह इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आएंगी।
आलिया फर्नीचरवाला
सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत से पहले ही सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग के साथ, आलिया अपने आप में एक सेलिब्रिटी हैं। वह नितिन कक्कड़ की फिल्म 'जवानी जानेमन' में सईद अली खान की बेटी का किरदार निभाती नजर आएंगी। जज्बातों के उतार-चढ़ाव और भावनात्मक कहानी के साथ यह फिल्म पिता-बेटी के रिश्ते को बयां करेगी।।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments