Breaking News

पाकिस्तान 'पस्त', इंग्लैंड 'मस्त', 46 साल के वनडे इतिहास में सबसे खराब हालत में पाक टीम

नॉटिंघम। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) में सोमवार को मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच भिड़ंत होगी। मुकाबला ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा।

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच ( वनडे में )

कुल मैचः 87

इंग्लैंड जीताः 53

पाकिस्तान जीताः 31

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच ( वर्ल्ड कप में )

कुल मैचः 9

इंग्लैंड जीताः 4

पाकिस्तान जीताः 4

(बिना नतीजा- 1)

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड–पाकिस्तान की शुरुआत-

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों की शुरुआत की बात की जाए तो मेजबान इंग्लैंड अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हरा चुकी है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।

Sarfaraz Afmed

46 सालों में सबसे बुरे दौर में पाकिस्तान-

पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा से ही भिन्न-भिन्न हालातों से जूझता रहा है। देश में राजनीतिक अस्थिरता की बात हो, क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी ) में मचा घमासान हो या खिलाड़ियों का मैच फिक्सिंग में हाथ होना। इतनी सारी विषमताओं के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट के हालात कभी इतने बुरे नहीं रहे जितने की आज हैं।

वनडे क्रिकेट के 46 सालों के इतिहास में पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे बुरा दौर अभी चल रहा है। टीम को पिछले 11 वनडे मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है जो आज तक नहीं हुआ था।

वर्ल्ड कप में भी टीम बुरी यादों के साथ भाग लेने आई है और पहले मैच में इसका असर भी देखने को मिल चुका है। अभ्यास मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ हार ने ही टीम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी थी। वर्ल्ड कप जैसे मंच पर 1992 की इस विजेता टीम से जैसे प्रदर्शन की उम्मीद थी उसका एक चौथाई भी मैदान पर कहीं नजर नहीं आया।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 105 रनों पर ढेर होना टीम की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत रहा, ये पाकिस्तान का वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। पाकिस्तान का वनडे में न्यूनतम स्कोर 74 रनों का है।

England Cricket Team

इंग्लैंड के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त-

वो कहते हैं ना जब समय अच्छा हो तो हर चीज आपके पक्ष में होती जाती है। कुछ ऐसा ही इन दिनों इंग्लैंड के साथ भी देखने को मिल रहा है। पिछले दो-तीन साल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है निश्चित तौर पर यह टीम वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी दावेदार है।

सोमवार को खेले जाने वाले अहम मुकाबले में इंग्लिश टीम को पाक टीम पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल होगी। वर्ल्ड कप से ठिक पहले खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज़ में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया था।

आयरलैंड के इयान मोर्गन के रूप में टीम के पास बेहद योग्य समर्पित कप्तान है जो खिलाड़ियों को हिम्मत देकर उनसे उनका बेस्ट ले रहा है। वर्तमान इंग्लैंड टीम खेल के हर विभाग में अन्य टीमों से इक्कीस है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में टीम के दो खिलाड़ी नहीं चले जो कि सबसे ज्यादा फॉर्म में हैं। पहले जॉनी बेयरस्टो और दूसरे जोस बटलर। ये दोनों ही हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) में अपनी-अपनी टीमों के लिए धाकड़ प्रदर्शन करके आए हैं। इंग्लिश टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर है ये इसका बात का सबसे बड़ा सबूत है कि टीम इस समय किस स्थिति में है।

इंग्लैंड और पाकिस्तान की ताकत और कमजोरीः

यूं तो हमेशा से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की असली ताकत उसकी गेंदबाज़ी रही है, लेकिन हाल के वर्षों में इसमें काफी गिरावट देखने को मिली है। मोहम्मद आमिर को छोड़कर कोई भी गेंदबाज़ सफल नहीं रहा था। आमिर ने उस मैच में सभी तीनों विकेट अपने नाम किए थे। टीम को एक बार फिर आमिर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। लेकिन आमिर की सफलता इस पर बात पर निर्भर करती है कि अन्य गेंदबाज़ भी उनका साथ दें।

बल्लेबाज़ी में टीम के पास योग्य खिलाड़ी तो हैं लेकिन वे लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं। युवा फखर जमां और बाबर आजम जो पिछले कुछ समय से टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं विंडीज के खिलाफ क्रमशः 22-22 रन ही बना पाए। इमाम उल हक, कप्तान सरफराज खान और अनुभवी शोएब मलिक अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। वैसे इनकी योग्यता की कठिन परीक्षा इंग्लिश गेंदबाज़ लेंगे।

इंग्लैंड टीम की बात करें तो इस समय टीम का हर बल्लेबाज़ मैच विनर है। कप्तान इयोन मोर्गन से लेकर जोए रूट, जैसन रॉय, जोस बटलर टीम की ताकत हैं। वहीं गेंदबाज़ी में मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और लियाम प्लेंकट की शॉट पिच गेंदें पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम के लिए स्पेशल पैकेज के समान हैं जो बल्ले व गेंद दोनों से समान रूप से उपयोगी हैं। फील्डिंग में तो उनका कोई जवाब है ही नहीं पहले ही मैच में तूफानी कैच लेकर चर्चाओं में आ चुके हैं।

World Cup Trophy

इंग्लैंड और पाकिस्तान की संभावित टीमें इस प्रकार हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीमः

इयोन मोर्गन ( कप्तान ), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो ( विकेटकीपर ), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम:

सरफराज खान ( कप्तान और विकेटकीपर ), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिश सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments